SDM नौगढ़ ने किया दौरा, बीआरसी पर गायब मिले सारे कर्मचारी
उपजिलाधिकारी ने ब्लाक संसाधन केन्द्र नौगढ़ की चेकिंग
तो खुल गई सारे लोगों की पोल
सहायक खंड शिक्षा अधिकारी सहित कई कर्मचारी मिले अनुपस्थित
चंदौली जिले के नौगढ़ क्षेत्र के उप जिलाधिकारी कुंदन राज कपूर द्वारा आज तहसील नौगढ़ के ब्लाक संसाधन केन्द्र नौगढ़ का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
इस निरीक्षण के दौरान नौगढ़ ब्लाक संसाधन केंद्र की पोल खुल गई ।निरीक्षण के दौरान सुरेन्द्र प्रताप सहायक खण्ड शिक्षाधिकारी नौगढ़ अनुपस्थित पाये गये। इनके अतिरिक्त निम्न कर्मचारी भी अनुपस्थित पाये गये। निरीक्षण के दौरान उपस्थिति रजिस्टर, दस्तावेज का रख रखाव संबंधी महत्वपूर्ण निर्देश दिये गये।
उन्होने बताया कि अनुपस्थित लोगों के खिलाफ जिलाधिकारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु निरीक्षण आख्या प्रेषित की गई है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*