दक्षिण भारत जाने वाले रेलयात्री ध्यान दें, रद्द हो गयी हैं ये रेलगाड़ियां

रेलवे की तीसरी लाइन बनाने का चल रहा काम
काजीपेट बल्हारशाह रेलखंड पर नए काम के चलते बदलाव
चार जोड़ी ट्रेनों को रद्द और दो ट्रेनों को मार्ग बदला
भारतीय रेलवे ने सिकंदराबाद रेल मंडल के काजीपेट बल्हारशाह रेलखंड पर तीसरी लाइन का काम चल रहा है। इसके चलते दक्षिण भारत की चार जोड़ी ट्रेनों को रद्द और दो ट्रेनों को मार्ग बदला गया है। इसके पहले भी शुक्रवार को आठ जोड़ी ट्रेनों को रद्द और पांच के मार्ग बदले गए थे।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि 22 सितंबर को अप और 25 को डाउन एसएमभीबी बंगलुरू-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस नहीं चलेगी। इसी तरह 20 को अप और 22 को डाउन दानापुर-एसएमभीबी बंगलुरू स्पेशल नहीं चलेगी। 20 सितंबर को अप और 22 सितंबर को डाउन पटना सिकंदाबाद स्पेशल, 22 को अप और 25 को डाउन वास्को डी गामा जसीडीह एक्सप्रेस नहीं चलेगी। इसी तरह 22 सितंबर को मैसूर से खुलने वाली मैसूर दरभंगा बागमति एक्सप्रेस बदले मार्ग पेद्दपल्ली, मुदखेड़ जंक्शन, पिंपल खुटी, मांजरी जंक्शन के रास्ते चलाई जाएगी। इसी तरह चेन्नई एग्मोर से 25 सितंबर को खुलने वाली चेन्नई एग्मोर गया एक्सप्रेस विजयवाड़ा, विजयनगरम, टिटिलागढ़, झारसुगुड़ा, कोडरमा के रास्ते चलाई जाएगी।
आपको बता दें कि इसके पहले पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पूर्व मध्य रेलवे से दक्षिण भारत जाने वाली 16 ट्रेनों का परिचालन अलग-अलग दिनों में निरस्त किया गया है। पांच ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाया जाएगा। इसके तहत 12 और 19 सितंबर को अप जबकि 14 और 21 सितंबर को डाउन दानापुर-एसएमभीबी बेंगलुरु स्पेशल रद्द रहेगी। 14 और 21 को अप जबकि 16 और 23 सितंबर को डाउन एसएमभीबी बेंगलुरु स्पेशल, 25 सितंबर को अप और 27 सितंबर को बेंगुलुरू दानापुर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी। 11, 18 और 25 को अप और 13,20 और 27 सितंबर को दानापुर-एसएमभीबी बेंगलुरु स्पेशल, 15 और 22 सितंबर को अप और 17 व 24 सितंबर को डाउन दानापुर-एसएमभीबी बेंगलुरु स्पेशल नहीं चलेगी।
उन्होंने बताया कि 23 सितंबर को अप और 25 सितंबर को डाउन सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल, 27 सितंबर को अप हैदराबाद पटना स्पेशल, 25 सितंबर को अप पटना-सिकंदराबाद स्पेशल, 22 सितंबर को अप और 25 को डाउन मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर स्पेशल रद्द रहेगी। वहीं दस सितंबर को सिकंदराबाद दानापुर स्पेशल बदले मार्ग निजामाबाद-मुदखेड जंक्शन,पिंपल खुटी, मांजरी जंक्शन के रास्ते चलाई जाएगी। वहीं 21 से 25 सितंबर तक अप और डाउन एसएमभीबी, बेंगलुरु-दानापुर संघमित्रा एक्सप्रेस धर्मवरम्, वाडी, -दौंड, मनमाड, इटारसी के रास्ते चलाई जाएगी। सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस अप और डाउन दिशा में 21 से 26 सितंबर तक बदले मार्ग सिकंदराबाद, निजामाबाद, पूर्णां जंक्शन, अकोला,-बडनेरा,नागपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*