जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

छोटी-छोटी बात पर पैसा मांगते हैं मुगलसराय के सिपाही, फोन भी नहीं उठाते कोतवाल

चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत मढिया गांव स्थित पानी टंकी गली के सामने एक व्यक्ति को ससुराल जाने के दौरान कुछ लोगों ने  ईंट व पत्थर से घायल कर दिया था।
 

मौसेरे भाई के साथ जा रहे थे ससुराल

ईंट पत्थर से घायल कर गाड़ी को किया क्षतिग्रस्त

 पुलिस ने पांच नामजद व 20 अज्ञात के खिलाफ किया मुकदमा

 

चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत मढिया गांव स्थित पानी टंकी गली के सामने एक व्यक्ति को ससुराल जाने के दौरान कुछ लोगों ने  ईंट व पत्थर से घायल कर दिया था। इतना ही नहीं जिस गाड़ी से ससुराल जा रहे थे, उसे गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद पीड़ित की तहरीर पर मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने 5 नामजद 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

बताया जा रहा है कि अलीनगर थाना क्षेत्र के साहुपुरी निवासी विशाल चौरसिया अपने मौसेरे भाई अभिषेक चौरसिया व शिवम चौरसिया के साथ सोमवार की दोपहर में मढिया गांव जा रहे थे। जिनके गाड़ी का नंबर UP65-EX-5995 था। इसी दौरान उनके साथ मारपीट हो गयी।

 विशाल चौरसिया ने लिखित तहरीर देते हुए मुगलसराय कोतवाली को बताया कि सोमवार को समय 11 बजे अपने ससुराल बंधा पर (मढिया) जा रहे थे। तभी पानी की टंकी के गली के सामने दुकान के पास बिना किसी वजह के विपक्षी गढ़ वाहिद छोटू पुत्र मुन्ना खान एवं इमरान नदीम आमिर अरमान एवं अज्ञात लोगों ने मुठिया ईंट पत्थर से गाड़ी रोक कर मेरी गाड़ी क्षतिग्रस्त कर दी और उसे मारपीट कर घायल कर दिया।

इस दौरान मारने पीटने के चलते विशाल तथा अभिषेक चौरसिया के साथ ही शिवम चौरसिया को सिर व  शरीर में काफी चोट लगी है। तहरीर मिलने के बाद  मुगलसराय पुलिस ने पांच नामजद व 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, फिर एफआईआर की कापी दी।

इस संबंध में चंदौली समाचार के संवाददाता ने जब फोन से विशाल चौरसिया से बातचीत किया तो विशाल ने बताया कि 24 घंटे होने के बाद भी एक भी व्यक्ति को पुलिस नहीं पकड़ पाई है। इतना ही नहीं जब मेरा व मेरे मौसी के लड़के का मेडिकल कराकर रिपोर्ट की कॉफी तक नहीं दी गई। मेडिकल की कॉपी देने के लिए एक कांस्टेबल ने ₹300 की भी मांग की। पैसे नहीं देने पर रिपोर्ट की कॉपी नहीं दी। कहे जाकर जलीलपुर चौकी पर लेना।

इस संबंध में जब चंदौली समाचार के संवाददाता मुगलसराय कोतवाल को सीयूजी नंबर पर फोन कर जानकारी लेनी चाही, तो कोतवाल साहब ने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा। कई बार पूरी रिंग जाने के बाद भी मुगलसराय कोतवाल फोन तक रिसीव नहीं किया और न ही कॉल बैक करने की जहमत उठायी। ऐसा लगता है कि केवल खास लोगों का फोन कोतवाल साहब उठाते हैं। बाकी इलाके के लोग फोन करते रहें, लेकिन वह उठाने की जहमत नहीं उठाते हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*