जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मार्शल आर्ट के प्रशिक्षकों के लिए शानदार मौका, 27 नवंबर तक करें आवेदन

इसके अंतर्गत जनपद के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में अध्यनरत  बालिकाओं को रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा  प्रशिक्षण के अंतर्गत प्रशिक्षण देने की व्यवस्था बनाई गई है। जिसमें सारी बालिकाओं को 3 महीने तक प्रशिक्षण दिया जाएगा।
 

रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण योजना के तहत होगी तैनाती

देना है बालिकाओं को 3 महीने का प्रशिक्षण

महिला प्रशिक्षकों को दी जाएगी वरीयता

ऐसे कर सकते हैं आवेदन

चंदौली जिले के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययन बालिकाओं को विपरीत परिस्थितियों में सामना करने तथा मानसिक एवं शारीरिक रूप से सशक्त बनाने के लिए रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के अंतर्गत बालिकाओं को 3 महीने का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इसके प्रशिक्षक की आवश्यकता है। इसके  लिए मार्शल आर्ट के ब्लैक बेल्ट योग्यताधारी अभ्यर्थी  27 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं।


आपको  बता दें कि  जिले में स्थित 21 राजकीय माध्यमिक विद्यालय में अध्यनरत बालिकाओं को तीन माह तक आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्रदान किए जाने का निर्देश राज्य परियोजना निदेशक उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा अभियान लखनऊ के माध्यम से कराए जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है। इसके अंतर्गत जनपद के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में अध्यनरत  बालिकाओं को रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा  प्रशिक्षण के अंतर्गत प्रशिक्षण देने की व्यवस्था बनाई गई है। जिसमें सारी बालिकाओं को 3 महीने तक प्रशिक्षण दिया जाएगा।

अब उसके लिए प्रशिक्षकों की आवश्यकता है, जिसमें महिला प्रशिक्षकों को वरीयता दी जाएगी।

martial arts

जिसके लिए नियम शर्तें कुछ इस प्रकार हैं ....

1. चंदौली जनपद के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के अंतर्गत बालिकाओं को प्रशिक्षण प्रदान किए जाने हेतु प्रशिक्षकों के चयन हेतु दिनांक 27 नवंबर 2023 तक आवेदन आमंत्रित किया जाता है ।निर्धारित अंतिम तिथि के उपरांत कोई आवेदन किसी भी माध्यम से स्वीकार नहीं किया जाएगा।

martial arts

2. जनपद चंदौली के ब्लॉक वर क्रमशः बरहनी, चहानिया/ सकलडीहा  शहाबगंज ,चकिया एवं चंदौली में एक-एक प्रशिक्षक तथा नौगढ़ में दो प्रशिक्षक की आवश्यकता है । प्रशिक्षण द्वारा आवेदन अपना आवेदन निर्धारित तिथि तक ईमेल rmsa.chandauli @gmail.com या पंजीकृत  डाक से अथवा व्यक्तिगत स्व ले जाकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा किया जा सकता है।

3. प्रत्येक राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किए जाने के उपरांत संबंधित प्रधानाचार्य द्वारा प्रतिमा ₹4000 की दर से  मानदेय प्रदान किया जाएगा।  प्रशिक्षक को तीन माह हेतु अधिकतम 12000 मानदेय दिया जाएगा।

4. उक्त प्रशिक्षण प्रत्येक राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में तीन माह प्रतिदिन 40 मिनट का निर्धारण रहेगा ।

5. प्रशिक्षण हेतु ऐसे खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा जिनके पास मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट की योग्यता प्रमाण पत्र हो।

6. प्रशिक्षक के रूप में यथा संभव महिला प्रशिक्षक का ही चयन किया जाएगा। महिला प्रशिक्षक न मिलने की स्थिति में पुरुष पर शिक्षक का भी चयन किया जाएगा।

 नोट=अधिक जानकारी के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से संपर्क  करें।

 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*