माटीकला टूल किट्स पाने का है मौका, 24 अगस्त को होगा साक्षात्कार
माटीकला टूल्स पाने के लिए करें ऑनलाईन अप्लाई
आवेदन पत्रों के आधार पर होगा चयन
24 अगस्त को विकास भवन में होगा साक्षात्कार के बाद सेलेक्शन
चंदौली जिले के विकास भवन में माटीकला टूल किट्स के लिए 24 अगस्त को 12 बजे साक्षात्कार किया जाएगा। जिसमे ऑनलाईन मांगे गए आवेदन पत्रों के आधार पर चयन की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।
इस संबंध में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी गिरजा प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, जनपद चंदौली कार्यालय में माटीकला टूल किट्स (पावर चालित) वितरण एवं पगमिल हेतु प्राप्त आनलाईन आवेदन पत्रों का साक्षात्कार दिनांक 24 अगस्त 2024 को विकास भवन सभागार चंदौली में 12 बजे मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा। आवेदित अभ्यर्थी जिनके द्वारा कार्यालय में आवेदन पत्र जमा किया गया है ।
उन्होंने कहा कि जिनकी उम्र 18 से 55 वर्ष के बीच है वे सभी अपना मुल दस्तावेज- आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र व राशन कार्ड के साथ विकास भवन चंदौली में समय 12.00 बजे साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो जाए।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*