जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

4 बजे मटकुट्टा रेलवे क्रॉसिंग के कार्यक्रम में पहुंचेंगे मंत्री महेन्द्र नाथ पांडेय, जानिए पूरा कार्यक्रम

जारी किए गए प्रोटोकॉल में बताया गया है कि यह कार्यक्रम शाम 6:00 बजे तक चलेगा। 2 घंटे के इस कार्यक्रम में वहां पर एक जनसभा को भी संबोधित किया जाना है।
 

बाबतपुर से सीधे मटकुट्टा रेलवे क्रॉसिंग पर आएंगे

आ गया है पूरा प्रोटोकॉल

शुक्रवार को चंदौली में तो शनिवार को बनारस में रहेंगे सांसदजी
 

चंदौली जिले के मुगलसराय सकलडीहा सड़क मार्ग पर मटकुट्टा रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर बनने वाले रेलवे ओवरब्रिज के लोकार्पण के साथ-साथ छह अन्य रेलवे ओवर ब्रिजों का शिलान्यास करने के लिए केंद्र सरकार के भारी उद्योग मंत्री और चंदौली जिले के सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय 17 फरवरी शुक्रवार को हवाई जहाज से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से सीधे वह 4:00 बजे मटकुट्टा रेलवे ओवर ब्रिज का उद्घाटन करने के लिए आयोजित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे।

bridge crossing Dr mn pandey

जारी किए गए प्रोटोकॉल में बताया गया है कि यह कार्यक्रम शाम 6:00 बजे तक चलेगा। 2 घंटे के इस कार्यक्रम में वहां पर एक जनसभा को भी संबोधित किया जाना है। इसके बाद सांसद महोदय चंदौली जिले के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचेंगे, जहां पर वह 8:00 बजे तक रहेंगे। यह समय उनका आरक्षित रहेगा, जहां पर अधिकारियों की मीटिंग के साथ-साथ पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात कर सकते हैं। इसके बाद वह रात 9:00 बजे के आसपास वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे।

bridge crossing Dr mn pandey

वहीं आज विधानसभा सकलडीहा के मटकुट्टा रेलवे उपरगामी सेतु लोकार्पण कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण जिलाध्यक्ष भाजपा अभिमन्यु सिंह के नेतृत्व में भाजपाइयों ने करके कार्यक्रम के आयोजन स्थल को अंतिम रूप दिया। कार्यक्रम में एक रेलवे उपरगामी सेतु का लोकार्पण सहित छः उपरगामी सेतु का शिलान्यास 17 फरवरी 2023 को  केंद्रीय मंत्री व सांसद चंदौली डॉ महेंद्रनाथ पांडेय के हाथों किया जाएगा।

 इस मौके पर भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने कहा कि इस उपरगामी सेतु का क्षेत्रों को अत्यंत जरूरी था, जो आज मंत्री जी के प्रयास से सफल हो रहा है। मंत्री जी के नेतृत्व में चंदौली विकास के नित नए आयाम स्थापित कर रहा है।

इस दौरान राणा प्रताप सिंह, शिवराज सिंह, अभिमन्यु सिंह, शिव शंकर पटेल, अरविंद पाण्डेय, संजय पाण्डेय, कुंजबिहारी पांडेय, जैनेन्द्र राम सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*