जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मटकुट्टा रेलवे ओवर ब्रिज के लोकार्पण के साथ इन 6 ब्रिजों का हुआ शिलान्यास, जानिए कहां कहां बनेगा पुल

इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि पिछले दिनों संपन्न यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में  33.50 लाख करोड़ के निवेश  के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिससे प्रदेश में और तेज गति से विकास होगा।
 

मटकुट्टा में 78 करोड़ 75 लाख रुपये की लागत बना है पुल

भारी उद्योग मंत्री डा. महेंद्र नाथ पांडेय ने किया शुभारंभ

भोजापुर व कुछमन पर भी बनेगा ओवर ब्रिज

चंदौली जिले के सांसद व केन्द्र सरकार में भारी उद्योग मंत्री डा. महेंद्र नाथ पांडेय द्वारा अपने एक दिवसीय भ्रमण के दौरान आज अलीनगर सकलडीहा मार्ग पर मटकुट्टा में 78 करोड़ 75 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित लगभग 742 मीटर लम्बे रेलवे उपरगामी सेतु का लोकार्पण किया गया। इसके साथ ही जनपद में 6 स्थानों पर रेलवे क्रॉसिंग पर उपरिगामी सेतुओं का कार्य शुभारंभ भी किया गया।

Inauguration Dr MN Pandey

बताया जा रहा है कि इसमें भगवानपुर में लगभग 36 करोड़, बरठी कमरौर में लगभग 38 करोड़, छित्तो में लगभग 42 करोड़, लीलापुर में लगभग 60 करोड़, बिरैली में लगभग 47 करोड़  और हिनौता में लगभग 36 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले उपरिगामी सेतुओं का कार्य शुभारंभ शामिल हैं।
  Inauguration Dr MN Pandey
 इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि पिछले दिनों संपन्न यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में  33.50 लाख करोड़ के निवेश  के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिससे प्रदेश में और तेज गति से विकास होगा। उन्होंने कहा कि जनपदवासियों के आवागमन की सुविधा के दृष्टिगत कुचमन में लगभग 105 करोड़ तथा भोजापुर में 134 करोड़ की लागत के रेलवे उपरिगमी सेतुओं (ROB) की स्वीकृति मिल चुकी है जिनका शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा। 

Inauguration Dr MN Pandey

इसके साथ ही धीना के पास भैसोर में रेलवे अंडरपास के निर्माण के लिए ठोस प्रयास जारी है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार आमजन की बेहतरी के लिए लगातार कार्य कर रही है। यह बात जनता को समझने की जरूरत है।

Inauguration Dr MN Pandey

इस अवसर पर विधायक चकिया  कैलाश खरवार, विधायक मुगलसराय रमेश जायसवाल, विधायक सैयदराजा सुशील सिंह ने भी जनसभा को संबोधित किया और भाजपा सरकार की उपलब्धियों का बखान किया।          

Inauguration Dr MN Pandey

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा, बीजेपी जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, अन्य जन प्रतिनिधि गण, मुख्य विकास अधिकारी, रेलवे, सेतु निगम, पी डब्ल्यू डी आदि विभागों के अभियंता व अधिकारी गण उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*