सांसदजी के सपने को पलीता लगा रहे हैं ठेकेदार-अधिकारी, देख लीजिए मटकुट्टा ब्रिज के सड़क का हाल

ऐसी है मटकुट्टा पुल पर बनी सड़क की हालत
10 दिन भी नहीं चली जीरो टॉलरेंस वाली सड़क
क्या यही था मानक व इस्टीमेट
कैसे देश की 5 सर्वश्रेष्ठ लोकसभाओं में शामिल हो पाएगी चंदोली
भाजपा के नेताओं को ऐसी सड़क दिखती है या नहीं
चंदौली जिले के सांसद व मोदी सरकार में भारी उद्योग के कैबिनेट मंत्री ने डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने चंदौली लोकसभा को देश के 5 सर्वश्रेष्ठ लोकसभाओं में शामिल कराने का संकल्प लिया है और जिले में तमाम विकास योजनाओं व कार्यों के जरिए जिले का सर्वांगीण विकास कराना चाहते हैं, ताकि चंदौली जिले को एक नयी पहचान मिले और चंदौली जिले पर लगा नक्सलवाद व पिछड़ेपन का दाग मिट जाए। लेकिन यहां काम करने वाले अफसर व ठेकेदार शायद ऐसे नहीं होने देना चाहते हैं, क्योंकि अगर अच्छा काम होगा और चंदौली देश की सर्वश्रेष्ठ पांच लोकसभाओं में गिनी जाने लगेगी तो उनको लूटने का मौका कहां से मिलेगा। शायद इसीलिए घटिया स्तर के कार्यों का सिलसिला जारी है।
अब आपको नमूना दिखाते हैं, जिससे आपको खुद इस बात का अंदाजा हो जाएगा कि सांसद व मोदी सरकार में भारी उद्योग के कैबिनेट मंत्री ने डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय की बदनामी कराने के लिए जिले के ठेकेदारों व अफसरों की जुगलजोड़ी कैसे काम कर रही है।
सांसद व मोदी सरकार में भारी उद्योग के कैबिनेट मंत्री ने डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय द्वारा 17 फरवरी को अलीनगर सकलडीहा मार्ग पर मटकुट्टा रेलवे क्रॉसिंग पर 78 करोड़ 75 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित लगभग 742 मीटर लम्बे रेलवे उपरगामी सेतु का लोकार्पण किया गया था। इस दौरान जनपद में 6 स्थानों पर रेलवे क्रॉसिंग पर उपरिगामी सेतुओं का कार्य शुभारंभ भी किया गया।
इसी मौके पर सांसद ने चंदौली लोकसभा को देश के 5 सर्वश्रेष्ठ लोकसभाओं में शामिल कराने का उद्घोष किया था, ताकि जनता से तालियां बजवायी जा सकें। जनता ने सांसदजी की बात सुनकर खूब तालियां बजायीं, लेकिन उसके बाद भीड़ खत्म, विजन खत्म..खेल खत्म पैसा हजम जैसी कहानी चालू हो गयी।

कैबिनेट मंत्री ने डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय द्वारा 17 फरवरी को अलीनगर सकलडीहा मार्ग पर मटकुट्टा रेलवे क्रॉसिंग पर बने ओवर ब्रिज की दीवार पर अभी तक सांसद व मोदी सरकार में भारी उद्योग के कैबिनेट मंत्री ने डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय के नाम का बोर्ड भी नहीं लगाया जा सका है। वह बोर्ड कहां है और अब तक पुल के किनारे पर क्यों नहीं लगा यह तो ठेकेदार व अफसर ही बता सकेंगे।
वहीं पुलिस के दोनों किनारों को सड़क से जोड़ने के लिए बनी सड़क की गिट्टियां केवल 10 दिन का ट्रैफिक झेलकर उखड़ने लगी हैं। चंदौली समाचार के साथ एक साथी ने एक वीडियो साझा किया तो पता चला कि पुल को क्रॉस करने के बाद जब आप सकलडीहा की ओर जाने लगेंगे तो सड़क की स्थिति साफ साफ दिखने लगेगी। सड़क को जोड़ने के लिए जो भी सड़क बनी है वह काफी खराब हो गयी है।
इस मौके पर विधायक चकिया कैलाश खरवार, विधायक पीडीडीयू नगर रमेश जायसवाल, विधायक सैयदराजा सुशील सिंह ने भी जनसभा को संबोधित किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा, बीजेपी जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, अन्य जन प्रतिनिधि गण, मुख्य विकास अधिकारी, रेलवे, सेतु निगम, पीडब्ल्यूडी आदि विभागों के अभियंता व अधिकारी गण उपस्थित रहे, लेकिन कार्यक्रम खत्म होने के बाद सारे लोग अपने घर चले गए और भूल गए।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*