मौनी अमावस्या के स्नान के पर्व की सभी तैयारियां पूरी, बलुआ पश्चिम वाहिनी गंगा के तट पर लगेगा गोता

बलुआ पश्चिम वाहिनी गंगा तट पर तैयारियां
रस्से के अंदर करना होगा सभी को स्नान
गोताखोर और पुलिस की खुफिया टीम भी एक्टिव
चंदौली जिले में मौनी अमावस्या ( माघ मेला ) को लेकर तैयारियां पूर्ण हो गयी है । शनिवार को बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनी गंगा के तट पर लाखों श्रद्धालु स्नान करेंगे । गंगा में रस्सा के इस पार गोताखोर, एडीओ पंचायत व ग्राम विकास अधिकारी ने पानी में किसी के न डूबने के लिए गोताखोरों से घाट पर पानी का आकलन कराया। उसके साथ साथ अन्य तैयारियों को अंतिम रूप दिया। वहीं बलुआ के इस मेले के लिए खेल का मैदान सहित सभी मार्गों पर दुकानें सजने लगी हैं।

बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनी गंगा तट पर मौनी अमावस्या ( माघ मेला ) को लेकर बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनी गंगा तट पर प्रशासन व गंगा सेवा समिति द्वारा तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। शनिवार की भोर से मौनी अमावस्या पर स्नान के लिए भीड़ जुटेगी। शुक्रवार को बने रैन बसेरों, कालेजों, सरकारी विद्यालयों व रिश्तेदारी में दूर दराज के लोगों का आना शुरू हो गया है।
बताया जा रहा है कि यहां पर बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड सहित कई जनपदों से आकर लोग डेरा डंडा डाल दिये हैं। गंगा में कोई अनहोनी न हो इसके लिए एक दायरे में स्नान करने के लिए रस्सा लगाया जा चुका है। इस मौके पर एडीओ पंचायत कौशलेंद्र विक्रम सिंह, ग्राम विकास अधिकारी आनन्द यादव ने रस्से के अंदर इस पार कोई डूबे न इसके लिये प्राइवेट गोताखोर व बांस से पानी को आकलन कराकर रस्से बंधवाए। रस्सा को दुरुस्त किया गया है।
घाट पर जिला पंचायत द्वारा पांच महिला चेंजिंग रूम, खोया पाया केंद्र, लाइटिंग, रैन बसेरा बनाया गया है। पंचायत विभाग द्वारा 12 अस्थायी शौचालय, 8 स्थायी शौचालय, 2 स्थायी चेंजिंग रूम व घाट की साफ सफाई करायी गयी है। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक मेडिकल टीम थाने पर व चार एम्बुलेंस लगायी गयी है। वन विभाग द्वारा 12 पॉइंट पर अलाव जलाया जायेगा।
वहीं बलुआ फील्ड पर मिष्ठान, गुड़हिया जलेबी, चाट, जलेबी, औरतों के श्रृंगार के सामान, फल आदि की सैकड़ों दुकानें सज गयी हैं। लोग मौन रहकर स्नान करेंगे। सैकड़ों भिखारियों की टोली आकर बलुआ घाट पर टिक गयी है। मौनी अमावस्या को लेकर सकलडीहा एसडीएम मनोज पाठक द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*