मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने मौन होकर किया स्नान दान, iगंगा स्नान के साथ लिया मेले का आनंद

मौनी अमावस्या पर पश्चिम वाहिनीं गंगा में डुबकी
लाखों लोगों ने लगायी आस्था की डुबकी
भीड़ के आगे प्रशासन हुआ हक्का-बक्का
राम घाट से लेकर श्मशान घाट और बाल्मीकि कुण्ड तक स्नान करते रहे श्रद्धालु
चंदौली जिले में मौनी अमावस्या ( माघ मेला ) पर बुद्धवार को बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं मां गंगा तट पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा । गंगा घाट खचाखच भरा पड़ा था । लाखो श्रद्धालुओ ने पश्चिम वाहिनीं मां गंगा के घाट पर पतित पावनी मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। स्नान दान का सिलसिला भोर से शुरू होकर दोपहर तक चलता रहा ।

स्नानार्थियों व मेला की भीड़ के मद्देनजर चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती रही ।अधिकारीद्वय चक्रमण करते रहे । बाल्मीकि इंटर कालेज फील्ड से लेकर चहनियां तक मेले में दुकानों पर खरीददारी करने वालो की भीड़ लगी रही । बलुआ प्रशासन की सारी तैयारी सारे उपक्रम सब के सब ध्वस्त नजर आयी लोगों के आगे सारे नियम कानून सब के ध्वस्त थे बलुआ बाजार में भीड़ इतनी थी की पैर रखने की जगह नही थी। प्रशासन के लोग इतना सक्रिय थे की सब जगह जगह पर हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे हैं।
थाने के गेट से घाट तक जाने मात्र घण्टा भर लगता है जबकि दूरी मात्र तीन सो से चार सो मीटर होगी । साहब लोग कैम्प से संचालाक बने थे ज़मीन की हकीकत कुछ और थी । श्रद्धालु सराय राम घाट से लेकर श्मशान घाट और वाल्मीकि कुण्ड तक नहातै नजर आ रहे थे ।
बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर अलसुबह से ही गंगा तट पर स्नानार्थियों के आने का क्रम शुरू हो गया । समूचा गंगा घाट,राम घाट सराय स्नानार्थियों से पट गया । लाखो की संख्या में श्रद्धालुओ के आने से जगह नही बची । आस्थावानों ने पतित पावनी मां गंगा के तट पर डुबकी लगाने के बाद हर हर गंगे, हर हर महादेव के उदघोष के साथ गुंजायमान रहा । गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओ ने घाट पर साधु संतों व भिक्षुओं को दान देकर पुण्य कमाया।
जिलाधिकारी निखिल टी फुडे के निर्देश के बाद स्नानार्थियों के सुरक्षा व सुविधा के व्यापक इंतजाम रहा । गंगा घाट के समीप रैन बसेरा,अस्थायी शौचालय व महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम बनाया गया था । भोर में स्नानार्थियों को घाट पर परेशानी न हो इसके लिए प्राथमिक विद्यालय ,थाने से लेकर घाट तक जिला पंचायत विभाग लाइटिंग की ब्यवस्था दुरुस्त रही । घाट पर बैरिकेटिंग के साथ ही पुलिस, एनडीआरएफ की टीम, जल पुलिस टीम, गोताखोर की टीम स्नान के दौरान नाव बोर्ड पर चक्रमण कर खतरे से आगाह करती रही । घाट पर गंगा सेवा समिति के वालेंटियर लोगो की मदद में लगे रहे । उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा, क्षेत्राधिकारी रघुराज और बलुआ इंस्पेक्टर के नेतृत्व में भारी मात्रा में फोर्स, चहनियां से लेकर बलुआ घाट पर चक्रमण करती रही ।
स्नानार्थियों की सेवा में लगे स्टाल
मौनी अमावस्या पर बलुआ पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर स्नानार्थियों की मदद में सामाजिक संगठनों की भी सक्रियता देखने को मिली । सामाजिक संगठनों ने स्टाल लगाकर स्नानार्थियों की सेवा व मदद किया । गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने मेला का माइक के द्वारा खोया पाया व अन्य सूचनाओं का संचालन किया । समिति के कार्यकर्ता लोगो की मदद में लगे रहे । इसके अलावा कई संस्था के लोगो ने घाट पर निशुल्क चाय का वितरण किया ।
मेले का लोगो ने उठाया आनन्द
बलुआ पश्चिम वाहिनीं के माघ मेले में वैसे तो चहनियां से लेकर बलुआ बाल्मीकि फील्ड में भीड़ रही किन्तु सर्वाधिक भीड़ बाल्मीकि इंटर कालेज के फील्ड पर दिखने को मिला । मेला में पत्थर की ओखली, जाता, सील, लोढ़ा, मसूर आदि की खूब बिक्री हुई । वही गुड़हिया जलेबी,चाट, पकौड़ी, मिष्ठान, सृंगार आदि की दुकानों पर महिलाओं की भीड़ दिखी । बच्चो व लोगो ने मेले का जमकर लुफ्त उठाया ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*