मेडिकल कॉलेज के नए भवन को पूरा करने में हो रही देरी, अच्छी सुविधा के लिए मरीजों को करना होगा और इंतजार

मेडिकल कॉलेज के नए भवन निर्माण कार्य में लगातार देरी
19 अप्रैल तक नहीं हो पाएगा हैंडओवर
मरीजों को बेहतर सुविधाओं के लिए अभी और करना होगा इंतजार
चंदौली जिले में बाबा कीनाराम राजकीय मेडिकल कॉलेज से संबद्ध पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय में नए भवन का निर्माण चल रहा है। अभी काफी काम बाकी है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि नए भवन को चिकित्सा विभाग को 19 अप्रैल तक हस्तांतरित किया जाना है, लेकिन काम पूरा होने में निर्धारित समय से एक महीने ज्यादा समय लग सकता है। ऐसे में मरीजों को अभी उपचार के लिए इंतजार करना पड़ सकता है।

आपको बता दें कि नया भवन बनने के बाद मरीजों को पहले से बेहतर सुविधाएं मिलने लगेंगी। जिन जटिल सर्जरी और इलाज के लिए जिले व प्रदेश से बाहर जाना पड़ता है, उसका इलाज अब जिले में ही संभव हो सकेगा। आठ मंजिले भवन में कुल पांच ऑपरेशन थियेटर हैं।
जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज के रूप में परिवर्तित हो जाने पर प्रशिक्षु डॉक्टर 24 घंटे उपलब्ध होंगे। मेडिकल की पढ़ाई के साथ ही मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं देने में भी उनकी भागीदारी होगी। अस्पताल के जिन विभागों में जांच व इलाज के लिए अत्याधुनिक उपकरण अभी नहीं हैं, अस्पताल भवन बनने के बाद जरूरी अत्याधुनिक मशीन भी उपलब्ध हो जाएगी।

इस संबंध में बाबा कीनाराम स्वशासी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अमित कुमार सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल परिसर में नए भवन निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। कार्यदायी संस्था की तरफ से 19 अप्रैल को भवन हस्तांतरित करने की बात कही गई थी, लेकिन अभी एक महीने का और समय लग सकता है। अप्रैल के अंत तक निर्माण पूरा हो जाएगा। इसके बाद नए भवन में अस्पताल सुचारु ढंग से चलने लगेगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*