मेडिकल कालेज के हास्पिटल निर्माण को करना होगा इंतजार, एक महीने और लगेगा समय, 19 अप्रैल को हैंडओवर की तिथि

मेडिकल कालेज के हास्पिटल निर्माण में अभी पांच प्रतिशत काम बाकी
निर्माण कार्य पूरा होते ही अस्पताल के नए भवन में रोगियों के उपचार होगा शुरू
पूरे विल्डिंग में होंगे कुल पांच आपरेशन थियेटर
चंदौली जिले में सैयदराजा के बाबा कीनाराम राजकीय मेडिकल कालेज से संबद्ध पंडित कमलापति त्रिपाठी चिकित्सालय का निर्माण अंतिम दौर में चल रहा है। हालांकि चिकित्सालय में अभी पांच प्रतिशत काम बाकी है। विभाग की माने तो विल्डिंग को चिकित्सा विभाग को 19 अप्रैल तक सौंपना था, लेकिन अपने निर्धारित समय से एक महीना और वक्त लग सकता है। निर्माण कार्य पूरा होते ही अस्पताल के नए भवन में रोगियों के उपचार का कार्य शुरू हो जाएगा।

बताया जा रहा है कि मरीजों को पहले से बेहतर सुविधाएं नि: शुल्क मिलने लगेंगी। जिन जटिल सर्जरी व इलाज के लिए जनपद या प्रदेश से बाहर जाना पड़ता था। उनका इलाज अब जिले में ही हो जाएगा। अस्पताल की बिल्डिंगें जी पल्स सेवन यानि भूतल से लेकर कुल आठ माले के बनाए गई है। पूरे विल्डिंग में कुल पांच आपरेशन थियेटर है।

24 घंटे मिलेंगे डाक्टर, बढ़ेगी इलाज की सहूलियत
मेडिकल कालेज से संबद्ध के बाद जिला अस्पताल चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता के मामले में पूरी तरह से बदल जाएगा व यह काफी हाइटेक रूप में सामने आएगा। अस्पताल के मेडिकल कालेज के रूप में परिवर्तित हो जाने की स्थिति में प्रशिक्षु डाक्टर चौबीसों घंटे उपलब्ध होंगे। मेडिकल की पढ़ाई के साथ ही मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं देने में भी उनकी भागीदारी होगी। अस्पताल के जिन विभागों में जांच व इलाज के लिए आधुनिक व जरूरी उपकरणों की अभी कमी है, यह भी अस्पताल बनते ही पूरी हो जाएगी।
इस सम्बंध में बाबा कीनाराम राजकीय मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. अमित सिंह ने बताया कि अस्पताल का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। निर्माण कार्य कर रही संस्था ने 19 अप्रैल को सौंपने की बात कही थी, लेकिन अभी एक महीने का वक्त और लग सकता है। अप्रैल के अंत तक निर्माण पूरा हो जाएगा, इसके बाद नई बिल्डिंग में अस्पताल सुचारु रूप से चलने लगेगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*