जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मेडिकल काउंसिल ने सूर्या हॉस्पिटल को दी क्लीन चिट, शिकायतकर्ता के आरोपों में दम नहीं

इस संबंध में सूर्या हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर गौतम त्रिपाठी ने बताया कि उत्तर प्रदेश रजिस्ट्रार मेडिकल काउंसिल के  एथिकल कमेटी द्वारा जांच किये जाने के बाद उनको क्लीन चिट मिली है।
 

महिला मरीज की मौत के बाद अस्पताल की शिकायत

जिला मुख्यालय स्थित सूर्या हॉस्पिटल की हुयी थी शिकायत

  मेडिकल काउंसिल की एथिकल कमेटी ने दी क्लीन चिट

चंदौली जनपद के जिला मुख्यालय स्थित सूर्या हॉस्पिटल के खिलाफ वागीश कुमार सिंह नागवंशी द्वारा उत्तर प्रदेश के विभिन्न विभागों में शिकायत की गई थी। जिसकी जांच उत्तर प्रदेश रजिस्ट्रार मेडिकल काउंसिल की एथिकल कमेटी द्वारा की गई। कमेटी द्वारा वागीश कुमार सिंह के आरोपों की गहनता से जांच की गई, जिसमें सम्पूर्ण डिग्री, मार्कशीट और अस्पताल से संबंधित दस्तावेजों की कमेटी ने गुणवत्ता को परखी। जांच में कमेटी ने सूर्या हॉस्पिटल को क्लीन चिट देते हुए किसी भी मामले में दोषी नहीं पाया गया है। सभी दस्तावेज सहित उपचार प्रकिया को सही और नियमानुसार पाया गया है।

इस संबंध में सूर्या हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर गौतम त्रिपाठी ने बताया कि उत्तर प्रदेश रजिस्ट्रार मेडिकल काउंसिल के  एथिकल कमेटी द्वारा जांच किये जाने के बाद उनको क्लीन चिट मिली है। जांच में पाया गया है कि उनके द्वारा शिकायतकर्ता के पत्नी के इलाज में किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं की गई थी और ना ही कोई मेडिकल उपेक्षा  की गई थी।

Medical Council ethical

बताया जा रहा है कि एक सोची समझी  साजिश के तहत चिकित्सालय को बदनाम करने के लिए शिकायतकर्ता द्वारा यह कार्य किया गया था। यह एक है। यह जीत मेरी नहीं है, बल्कि संपूर्ण डाक्टरों की जीत है, जिससे आगे हम निर्भीकता से अपने कार्य का संपादन कर सकते हैं।

 संचालक डॉक्टर गौतम त्रिपाठी ने कहा कि मेरे विरुद्ध कुछ लोगों द्वारा साजिश कर के मेरा और मेरे अस्पताल का नाम खराब किया जा रहा है। परन्तु मुझे न्यायालय पर पूरा विश्वास है कि माननीय न्यायालय द्वारा दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया जायेगा। विरोधियों द्वारा परेशान करके धन उगाही करने के मंसूबे पर पानी भी फिर जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*