जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

दवा व्यवसायी ने गंगा नदी लगा दी छलांग, परिवार में मचा है हाहाकार

स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे मारूफपुर चौकी इंचार्ज अभिषेक शुक्ला ने गंगा में कूदे युवक के तलाश में गोताखोरों को लगा दिया है। गंगा में कूदने की घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है।
 

सैदपुर पुल से गंगा में कूद गया आलोक रंजन

मौके पर पहुंची पुलिस करवा रही है खोजबीन

अभी तक नहीं पता चला गंगा में कूदने का कारण

चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के लक्ष्मणगढ़ निवासी एक दवा व्यवसायी 34 वर्षीय आलोक रंजन सिंह सैदपुर तीरगांवा पुल से रविवार को गंगा में छलांग लगा दिया। नदी में कूदने की घटना की सूचना पर पहुंची मारूफपुर चौकी पुलिस ने गोताखोरों के माध्यम से युवक की तलाश में जुट गयी है। घटना की सूचना पर परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है।
             river ganga
जानकारी में बताया जा रहा है कि लक्ष्मणगढ़ के रहने वाले सारनाथ सिंह धानापुर के खड़ान गांव में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में फार्मासिस्ट हैं। इनका पुत्र आलोक रंजन सिंह गांव में ही दवा व्यापार करता था।  रविवार को वह सैदपुर तीरगांवा पुल से किसी बात को लेकर गंगा में छलांग लगा दिया। आसपास के लोगों ने जैसे ही किसी को गंगा में कूदते देखा तो शोर मचाने लगे।

river ganga

स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे मारूफपुर चौकी इंचार्ज अभिषेक शुक्ला ने गंगा में कूदे युवक के तलाश में गोताखोरों को लगा दिया है। गंगा में कूदने की घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है। हालांकि युवक के गंगा में कूदने के कारणों का कोई पता नहीं चल पाया है।  

river ganga
युवक के पिता सारनाथ सिंह, माता पुष्पा देवी, पत्नी मदुलिका सिंह, भाई आशीष सिंह व राजबहादुर सिंह का रोकर बुरा हाल हो रहा है। गंगा में कूदे  युवक के पास एक 9 साल की पुत्री प्रिया सिंह व एक पुत्र दीपेश सिंह है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*