मेघा बाबा हास्पिटल में महिला की प्रसव के दौरान मौत के बाद अस्पताल सील

मेघा बाबा हास्पिटल में प्रसव के दौरान महिला की हुई थी मौत
परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का लगाया आरोप
डिप्टी सीएमओ डॉ. सीपी सिंह के नेतृत्व में अस्पताल को किया गया सील
चंदौली जिले के बबुरी थाना क्षेत्र के पाण्डेयपुर स्थित मेघा बाबा हास्पिटल में प्रसव के दौरान बीते सात फरवरी को महिला की मौत के मामले की जांच मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देश पर तीन सदस्यीय टीम कर रही है। इस दौरान मंगलवार को डिप्टी सीएमओ डॉ सीपी सिंह, महिला चिकित्सक डॉ. महिमानाथ और प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ रविकांत सिंह की टीम ने मंगलवार को हास्पिटल को सील कर दिया।

आपको बता दें कि क्षेत्र के पांडेयपुर स्थित मेघा बाबा हास्पिटल में प्रसव के दौरान बीते सात फरवरी को महिला की मौत होने पर उग्र परिजनों तथा ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया था।
इस दौरान परिजनों ने हास्पिटल के चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों और ग्रामीणों ने हास्पिटल में जमकर तोड़फोड़ किया था। बबुरी थाना क्षेत्र के बिन्दपुरवा गांव निवासी रामाश्रय की पुत्री निशा को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन मेघा बाबा हास्पिटल में भर्ती कराये थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*