जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सरकारी स्कूलों में बदल गया है मिड-डे-मील का मेनू, विद्यालय के बच्चों को मिलेगा सप्लीमेंट्री न्यूट्रीशन

पूरक आहार का वितरण प्रत्येक गुरुवार को करना है, अगर गुरुवार को स्कूल बंद रहता है तो अगले कार्यदिवस में वितरण किया जाएगा।
 

केवल दाल-चावल-खिचड़ी नहीं खाएंगे बच्चे

प्रत्येक गुरुवार को होगा पूरक आहार का वितरण

मध्याह्न भोजन में छात्रों के लिए गजक व रामदाने का लड्डू

जानिए क्या बदला है खाने का मेनू

चंदौली जिले के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को पोषण के लिए सप्लीमेंट्री न्यूट्रिशन (पूरक आहार) दिया जाएगा। इसकी शुरूआत नवंबर माह से होगी और यह मार्च 2025 तक विद्यालयों में संचालित होगा। इससे संबंधित निर्देश मध्याह्न भोजन प्राधिकरण की ओर से जिलाधिकारियों को दे दिया गया है।

आपको बता दें कि इसके आलोक में जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जनपद के 1263 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक - विद्यालयों को 24.48 लाख आवंटित करते हुए निर्धारित अवधि में योजना संचालित करने का निर्देश सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को दिया है।

बताते चलें कि इस योजना के तहत प्रत्येक गुरुवार को विद्यालयों के बच्चों को मूंगफली की चिक्की, गूड, तिल व मूंगफली का गजक, रामदाना का लड्डू या बाजरे का लड्डू सहित अन्य पोषक आहार पूरक आहार में एक दिया जाना है। पूरक आहार का वितरण प्रत्येक गुरुवार को करना है, अगर गुरुवार को स्कूल बंद रहता है तो अगले कार्यदिवस में वितरण किया जाएगा।

बता दें कि इसका वितरण बच्चों में शिक्षण कार्य शुरू होने के पूर्व ही कर देना है। इसके लिए खाद्य सामग्री का क्रय मध्याह्न भोजन के लिए हो रहे खरीदारी के तरह ही स्थानीय स्तर पर करना है तथा इसका विवरण भी मध्याह्न भोजन की भांति ही अंकित करना है।

इस संबंध में जिला समंवयक, एमडीएम नीरज कुमार सिंह ने बताया कि नवंबर से अगले साल मार्च तक चलने वाली इस योजना के तहत बच्चों को पूरक आहार सप्ताह में गुरुवार को देना है। इसके लिए विद्यालयों को राशि का आवंटन कर दिया गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*