जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

खनन विभाग का वसूली पर जोर, अगस्त का सितंबर माह में तोड़ दिया रिकॉर्ड

लगातार हो रही इस सख्ती से जहां शासन का राजस्व बढ़ रहा है, वहीं अवैध खनन और परिवहन करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।
 

डीएम चंद्रमोहन गर्ग के फरमान का असर

खनन विभाग का राजस्व वसूली पर जोर

अगस्त के बाद सितंबर में भी राजस्व वसूली का रिकॉर्ड टूटा

चंदौली जिले के डीएम चंद्रमोहन गर्ग के मार्गदर्शन में खनन विभाग की सख्ती और सतत कार्रवाई का बड़ा असर देखने को मिल रहा है। विभाग ने लगातार दूसरे महीने राजस्व वसूली का नया रिकॉर्ड बनाया है। अगस्त माह के बाद सितंबर में भी खनन विभाग ने शासन द्वारा तय किए गए लक्ष्य को न केवल पूरा किया बल्कि उससे अधिक राजस्व जमा कर बड़ी उपलब्धि हासिल की।

बता दें कि शासन ने सितंबर माह में 3.93 करोड़ रुपये का राजस्व लक्ष्य तय किया था। इसके मुकाबले खनन विभाग ने 4.50 करोड़ रुपये से अधिक की वसूली कराई। यही नहीं, अप्रैल से सितंबर तक का लक्ष्य 24.20 करोड़ रुपये रखा गया था जबकि विभाग ने कुल 31.95 करोड़ रुपये से अधिक राजस्व जमा कराकर सभी को चौंका दिया। यह उपलब्धि खनन विभाग की सतत मॉनिटरिंग और अवैध खनन व खनिज परिवहन पर कड़ी कार्रवाई का नतीजा मानी जा रही है। कार्रवाई के दौरान सितंबर माह में खनन विभाग की टीम ने 168 खनिज लदे वाहनों का चालान किया। ओवरलोड और बिना परमिट ढुलाई करने वाले वाहन स्वामियों से भारी जुर्माना वसूला गया। विभाग का कहना है कि खनन और खनिज परिवहन में किसी भी प्रकार की अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इस संबंध में खनन अधिकारी गुलशन कुमार ने साफ शब्दों में कहा कि जिले में अवैध खनन या ओवरलोड तथा बिना परमिट के परिवहन की अनुमति किसी भी कीमत पर नहीं दी जाएगी। वाहन स्वामियों को कड़े संदेश के साथ हिदायत दी गई है कि नियमों का पालन करें अन्यथा कठोर कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

लगातार हो रही इस सख्ती से जहां शासन का राजस्व बढ़ रहा है, वहीं अवैध खनन और परिवहन करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। जिले में खनन विभाग की इस मुहिम को राजस्व वसूली और पारदर्शिता की दिशा में बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*