जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अवैध खनन करते हुए पकड़ी गयी पोकलेन सीज, देर रात खनन अधिकारी की कार्रवाई

लोगों के विरोध को दरकिनार करके ठेकेदार जबरन खनन का काम करवा रहे हैं। सब कुछ जानकर लेखपाल व कानूनगो, नायाब तहसीलदार, उपजिलाधिकारी महोदय चुप्पी साध रखे हैं।
 

बलुआ इलाके में देर रात की गयी कार्रवाई

सेवई के पुरवा में खनन करते पकड़ी पोकलेन

लगभग दो हेक्टर से अधिक इलाके में किया गया है अवैध खनन

देखिए क्या एक्शन लेते हैं अधिकारी

चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के मोहरगंज चौकी अन्तर्गत सेवई के पुरवा मे विगत दस दिनों से पोकलेन से अवैध ढंग  से खुदाई कर डम्फर से दिन रात बन रही रोड में धड़ल्ले से मिट्टी को ले जाया जा रहा था।  इस तरह के खनन को सरकारी काम बता कर अवैध ढंग से संचालित किए जाने का मामला पकड़ में आया है। इसीलिए जब खनन अधिकारी कल देर रात खनन के स्थल पर पहुंचे और खनन कर रही पोकलेन को सीज कर दिया। वहीं वहां खनन में प्रयुक्त डम्फर को चालक लेकर फरार हो गये। पोकलेन को सीज कर वही स्थानीय प्रधान व भूमि स्वामी की सुपुर्दगी में दे दिया गया  है।

सूत्रों की मानें तो इस तरह के अवैध  खनन कई जगहों पर करके रोड में मिट्टी डाली जा रही है, जिसका खमियाजा कई स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है। लोगों के विरोध को दरकिनार करके ठेकेदार जबरन खनन का काम करवा रहे हैं। सब कुछ जानकर लेखपाल व कानूनगो, नायाब तहसीलदार, उपजिलाधिकारी महोदय चुप्पी साध रखे हैं। आखिर सड़क पर पड़ने वाली मिट्टी को खोदने व डालने के नियम व तरीकों की जांच क्यों नहीं की जाती है, जबकि इसी रास्ते से प्रत्येक दिन आवागमन होता है। उनके सामने से ही ओवरलोड  डम्फर गुजर जाया करते हैं।

https://youtu.be/5C464Ul9j_A?si=pYcswLK3CfXmIY7Y

इस संबंध में खनन अधिकारी गुलशन कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर छापेमारी की गई को मौके पर खनन करते हुए एक पोकलेन बरामद हुई, जिस सीज कर ग्राम प्रधान व भूमि स्वामी के सुपुर्दगी में दे दिया गया और इसका सीजर बलुआ थाने को उपलब्ध करा दिया गया है। क्योंकि पोकलेन चैन की होने के कारण उसे थाने ले जाने के लिए किसी ट्रक की व्यवस्था करनी पड़ती। इसलिए तत्काल रात्रि में इसे स्थानीय ग्राम प्रधान व भूमि स्वामी को सुपुर्दगी में दे दिया गया है, ताकि पुलिस सुबह इस पोकलेन को अपने कब्जे में ले ले।

illegal mining

वहीं सरकारी काम को बता कर अवैध खनन करने वालों के खिलाफ खनन अधिकारी ने बताया कि अब जो भी जिले में खनन किया जा रहा है उसका परमिशन होना चाहिए और मानक के अनुरूप होने पर ही खनन हो पाएगा नहीं तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इसके लिए जिलाधिकारी द्वारा सभी क्षेत्र के उप जिलाधिकारी की टीम भी बना दी गई है।

अब देखना है कि खनन माफिया के पैतरों को लेकर उपजिलाधिकारी लोग किस तरह का रवैया अपनाते हैं और अपने इलाके में अवैध खनन को रोकने के लिए क्या करते हैं। या ऐसे ही खनन का सिलसिला बरकरार रखते हैं। कई छोटे मोटे खनन पर एक्शन लेने वाले एसडीएम साहब से बड़ी मछली पर एक्शन करने का इंतजार है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*