आजकल सरकारी खजाना भरने पर जोर दे रहे रहे हैं खनन अधिकारी गुलशन कुमार, ओवरलोडिंग पर भी एक्शन
चंदौली खनन विभाग ने अगस्त में की तगड़ी कार्रवाई
पिछले महीने लक्ष्य से अधिक वसूल लिया राजस्व
अधिकारी गुलशन बोले-अवैध खनन या खनिज परिवहन की नहीं दी जाएगी छूट
चंदौली जिले का खनन विभाग राजस्व अर्जित करने में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। शासन द्वारा अगस्त माह के लिए विभाग को 3.32 करोड़ रुपये राजस्व जमा कराने का लक्ष्य दिया गया था। लेकिन जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग के कुशल मार्गदर्शन और खनन अधिकारी गुलशन कुमार की सक्रिय कार्यशैली से विभाग ने 3.40 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि शासन के खाते में जमा कर दी।
खनन अधिकारी ने बताया कि अगस्त माह में जांच अभियान के दौरान कुल 144 वाहनों का चालान किया गया। इनमें ओवरलोड व बगैर वैध परमिट के खनिज लादकर चलने वाले वाहन शामिल थे। इन चालानों से प्राप्त रकम और अन्य मदों से विभाग ने निर्धारित लक्ष्य को न केवल पूरा किया बल्कि उससे अधिक राजस्व अर्जित किया। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन स्वामियों से जुर्माना ऑनलाइन भुगतान के माध्यम से लिया गया, जिसके बाद वाहनों को मुक्त कराया गया।
विभागीय आंकड़ों के अनुसार अप्रैल से अगस्त तक शासन ने 20.26 करोड़ रुपये राजस्व वसूली का लक्ष्य दिया था। लेकिन खनन विभाग ने इस अवधि में 27.26 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जमा कराकर बड़ी उपलब्धि हासिल की। इस दौरान टीम ने ओवरलोडिंग और बगैर परमिट खनिज परिवहन करने वाले वाहनों पर कड़ी निगरानी रखी।
इस संबंध में खनन अधिकारी गुलशन कुमार ने कहा कि शासन के निर्देश पर अभियान निरंतर जारी रहेगा। किसी भी वाहन स्वामी को अवैध खनन या खनिज परिवहन की छूट नहीं दी जाएगी। उन्होंने दावा किया कि भविष्य में भी खनन विभाग पारदर्शिता और सख्ती के साथ कार्य करते हुए राजस्व वसूली में नए आयाम स्थापित करेगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






