जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली जिले से हटाए गए खनन अधिकारी गुलशन कुमार, इटावा से आएंगे प्रदीप कुमार राय

उपलब्धियों के इस दौर में अचानक हुए तबादले से कई सवाल खड़े हो गए हैं। आमतौर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारी का इस तरह से तबादला होना जनचर्चा का विषय बना हुआ है।
 

चंदौली खनन अधिकारी गुलशन कुमार का बदायूं ट्रांसफर

रिकॉर्ड वसूली करने के बाद भी हो गया तबादला

जिले में हो रही है तरह-तरह  की चर्चा  

चंदौली जिले के खनन अधिकारी गुलशन कुमार का बदायूं ट्रांसफर शासन द्वारा कर दिया गया है। उनकी जगह इटावा से आए प्रदीप कुमार राय को चंदौली का नया खनन अधिकारी नियुक्त किया गया है। गुलशन कुमार के तबादले ने जिले में चर्चाओं को जन्म दे दिया है क्योंकि उनके कार्यकाल के दौरान राजस्व वसूली में उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज की गई।

जानकारी के अनुसार, अगस्त और सितंबर माह में खनन विभाग ने राजस्व वसूली का रिकॉर्ड तोड़ते हुए शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य से कहीं अधिक राजस्व अर्जित किया। लगातार दो माह तक लक्ष्य से ज्यादा करोड़ों की वसूली कर गुलशन कुमार ने विभागीय कामकाज को नई दिशा दी थी। उनकी सक्रियता और कार्यशैली को लेकर विभागीय स्तर पर उनकी सराहना भी होती रही।

उपलब्धियों के इस दौर में अचानक हुए तबादले से कई सवाल खड़े हो गए हैं। आमतौर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारी का इस तरह से तबादला होना जनचर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों का कहना है कि जब जिले में खनन से राजस्व वसूली में रिकॉर्ड वृद्धि हो रही थी, तभी अधिकारी का तबादला हैरान करने वाला है।

अब सभी की निगाहें नवागत खनन अधिकारी प्रदीप कुमार राय पर टिकी हैं। इटावा से आए राय को जिले में खनन व्यवस्था को संभालने और राजस्व वसूली की गति को बनाए रखने की चुनौती मिलेगी। देखना होगा कि वह पूर्वाधिकारी की उपलब्धियों को किस तरह आगे बढ़ाते हैं।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*