जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सरकारी तालाब में अवैध खनन का भंडाफोड़, रंगेहाथ पकड़ा गया ट्रैक्टर व रैपर वाहन

खनन अधिकारी गुलशन कुमार बीती रात्रि में मौके पर पहुंच कर खनन कर रहे वाहन चालकों को पकड़ते हुए स्पष्ट चेतावनी दी कि भविष्य में यदि किसी को अवैध खनन करते पाया गया, तो उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
 

डैना गांव के सरकारी तालाब में रात में चल रहा था अवैध खनन

खनन विभाग के अधिकारियों ने मारा छापा

खनन अधिकारी गुलशन कुमार ने मौके पर पहुंचकर रैपर व ट्रैक्टर को किया जब्त

चंदौली जनपद के सकलडीहा थाना क्षेत्र के डैना गांव में सरकारी तालाब में अवैध खनन करते समय खनन विभाग की टीम ने छापा मारकर एक रैपर (छोटा लोडर वाहन) और एक ट्रैक्टर को मौके से बरामद किया। यह अवैध खनन ग्राम प्रधान की मिलीभगत से कराया जा रहा था, जिससे स्थानीय प्रशासन और सरकारी राजस्व को भारी नुकसान हो रहा था।

Illegal pond digging

जानकारी के अनुसार, तालाब से निकाली गई मिट्टी प्रति ट्रैक्टर ट्राली 200 से 300 रुपये में बेची जा रही थी। खनन माफिया अब अवैध खनन के तरीकों में बदलाव करते हुए जेसीबी की जगह अब रैपर और ट्रैक्टर जैसे छोटे वाहनों का उपयोग करने लगे हैं ताकि कार्रवाई से बचा जा सके और आसानी से भागा जा सके।

खनन अधिकारी गुलशन कुमार बीती रात्रि में मौके पर पहुंच कर खनन कर रहे वाहन चालकों को पकड़ते हुए स्पष्ट चेतावनी दी कि भविष्य में यदि किसी को अवैध खनन करते पाया गया, तो उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में ग्राम प्रधानों की भी भूमिका की जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की जाएगी।

Illegal pond digging

ग्रामीणों के अनुसार, यह खनन कई दिनों से चल रहा था, लेकिन पहली बार कोई अधिकारी मौके पर पहुंचा और कार्रवाई की। खनन विभाग की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और अन्य ग्रामों में हो रहे अवैध खनन पर भी रोक लगने की उम्मीद जताई जा रही है।

Illegal pond digging

इस संबंध में जिला खनन अधिकारी गुलशन कुमार ने बताया कि डैना गांव के तालाब से खनन करते हुए एक रैपर मशीन व ट्रैक्टर को बरामद किया गया है जिसे सकलडीहा थाने में सुपुर्द कर दिया गया है। नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है और जो लोग भी अवैध खनन करते हुए पकड़े जाएंगे उनके खिलाफ भी सीज व जुर्माना किया जाएगा।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*