जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर बोले- इंदिरा गांधी के अहंकार में थोपा गया आपातकाल

आपातकाल को लेकर पूछे गए सवाल पर कैबिनेट मंत्री ने कांग्रेस को भी घेरा। उन्होंने कहा कि जवाहरलाल नेहरू और मोहम्मद अली जिन्ना की ज़िद्द ने देश का बंटवारा कराया और इंदिरा गांधी के अहंकार ने आपातकाल थोपा।
 

योगी सरकार के मंत्री अनिल राजभर के निशाने पर सपा-कांग्रेस

अखिलेश यादव पर अनिल राजभर का तीखा प्रहार

बोले- सनातन को समझने में सपा की कई पीढ़ियां गल जाएंगी

चंदौली जिले में भारतीय जनता पार्टी के जिला मुख्यालय कार्यालय पर आयोजित एक प्रेस वार्ता में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने समाजवादी पार्टी और उसके प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज भाजपा सरकार में सनातन का परचम लहरा रहा है। जबकि सपा सरकार में भ्रष्टाचार की परंपरा थी, जिसे जनता भलीभांति जानती है।

political

मंत्री अनिल राजभर ने अखिलेश यादव द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि सपा मुखिया सनातन को समझने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनके कई पुश्त भी इसे नहीं समझ पाएंगे। अखिलेश यादव मुद्दों से भटक कर केवल प्रेस के माध्यम से अनाप-शनाप बयान देते हैं।

उन्होंने इटावा की हालिया घटना पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अखिलेश यादव समाज और धर्म के नाम पर जातियों में विभाजन करने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं। जबकि प्रशासन अपना कार्य निष्पक्षता से कर रहा है। कानून व्यवस्था को लेकर सपा द्वारा दिए गए बयान पर मंत्री ने कहा कि जब उनके ही तीन विधायक सरकार की कानून व्यवस्था की सराहना करते हैं तो उन्हें पार्टी से निकाल दिया जाता है। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव आते-आते सपा खुद ही खाली हो जाएगी।

political

आपातकाल को लेकर पूछे गए सवाल पर कैबिनेट मंत्री ने कांग्रेस को भी घेरा। उन्होंने कहा कि जवाहरलाल नेहरू और मोहम्मद अली जिन्ना की ज़िद्द ने देश का बंटवारा कराया और इंदिरा गांधी के अहंकार ने आपातकाल थोपा। उन्होंने कहा कि उस दौर में संविधान को खत्म करने की कोशिश की गई और देश को परतंत्र बनाने का षड्यंत्र रचा गया। भाजपा अब उस काले इतिहास को नई पीढ़ी के सामने लाकर सच्चाई उजागर कर रही है।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद साधना सिंह ,चकिया विधायक कैलाश आचार्य, मुगलसराय विधायक एवं भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह भी मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*