मैक्सवेल इंस्टीट्यूट में विद्यार्थियों को मंत्रीजी ने बांटे टैबलेट, कहा- तकनीकी दक्षता बढ़ने से होगी तरक्की
नर्सिंग पैरामेडिकल के पासआउट विद्यार्थियों को स्मार्टफोन वितरित
विधायक रमेश जायसवाल भी रहे मौजूद
सेवा स्वच्छता पखवाड़ा को और बेहतर तरीके से मनाने की अपील
चंदौली जिले में योगी सरकार में आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के स्वतंत्र प्रभार के मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु गुरू ने मुख्य अतिथि के रूप में जगदीश सराय स्थित मैक्सवेल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के नर्सिंग पैरामेडिकल के पासआउट विद्यार्थियों को स्मार्टफोन वितरित किया। इसके पहले कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मंत्री दयाशंकर मिश्र "दयालु" ने मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर के किया।
माननीय मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि यह टैबलेट वितरण कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत किया जा रहा है। यह योजना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में एक है। बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए एवं होनहार छात्र छात्राओं को तकनीकी रूप से दक्ष एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा निःशुल्क टैबलेट वितरित कराया जा रहा हैं।यह उत्तर प्रदेश सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना का क्रियान्वयन पूरी पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है।
मंत्री ने सभी छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छात्र-छात्राएं टैबलेट का सही सदुपयोग कर तकनीकी ज्ञान अर्जित कर कौशल का विकास कर अपना व देश के विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।उन्होंने कहा कि आज आईटी सेक्टर सहित विभिन्न क्षेत्रों में भारत की मेधा का लोहा पूरी दुनिया मान रही है। ये सभी बच्चे इस टैबलेट के माध्यम से ज्ञान और तकनीक का उपयोग कर अपने भविष्य के साथ देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने सभी छात्रों से इसका उपयोग सही दिशा में करने का आग्रह किया। इसके साथ ही मंत्री ने सेवा स्वच्छता पखवाड़ा के दृष्टिगत सभी लोगों से अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने की अपील की।
मौके पर विधायक मुगलसराय रमेश जायसवाल ने बच्चों को शुभकामना देते हुए अपने संबोधन में कहा कि इस योजना से जरूरतमंद परिवारों के उन बच्चों को सबसे अधिक लाभ मिलेगा जो तकनीकी की पढ़ाई करते हैं। भारत को विकसित राष्ट्र बनाने एवं एवं शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने में यह योजना बहुत कारगर होगी।सभी बच्चे इसका सदुपयोग करते हुए अपने भविष्य के साथ देश के भविष्य को उज्जवल बनाएंगे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ केएन पांडेय ने मंत्री एवं विधायक मुगलसराय को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्रम एवं मोमेंटो भेट कर उनका स्वागत किया। इस दौरान कुल 130 छात्र-छात्राओं को टैबलेट दिया गया।
इस अवसर पर इंस्टीट्यूट की प्राचार्य आर प्रमिला, मैक्सवेल इंस्टीट्यूट में निदेशक केएन पांडेय, आयुष मंत्री के पीआरओ गौरव राठी, जिला होम्योपैथी अधिकारी डीपी यादव समेत अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं लाभार्थी छात्र छात्राएं अंजू, सपना मिश्र, अमित यादव, श्रुति तिवारी, शाहीन परवीन, शारदा विश्वकर्मा, प्रिंस भारती, जागृति, श्वेता आदि मौजूद रहीं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*