जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सांसद ने मुगलसराय के लिए की कई घोषणाएं, खंभे पर बनेगी सुभाष पार्क से गोधना तक सड़क

सांसद ने यह भी कहा कि सिंधीताली के पास रेलवे अंडरपास बनाने के लिए राजी हो गया है। जल्द ही वहां पर अंडरपास का निर्माण किया जाएगा।
 

व्यापारियों को राहत देने की घोषणा, सड़क को उपर से बनाए जाने से होंगे कई फायदे

सिंघीताली में अंडर पास की घोषणा

जल्द ही शुरू होगा गोधना बाई पास वाला ओवर ब्रिज

हटेंगे नीचे के सारे बैरियर



चंदौली जिले के सांसद और केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय ने मटकुट्टा रेलवे ओवरब्रिज के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि मुगलसराय कस्बे में सुभाष पार्क से लेकर गोधना बाईपास तक एलिवेटेड सड़क का निर्माण किया जाएगा। यह सड़क ऊपर से बनाई जाएगी, ताकि किसी भी प्रकार का विस्थापन या तोड़फोड़ ना हो। साथ ही मुगलसराय में जाम की समस्या दूर होने के साथ साथ साथ-साथ पटरी के किनारे व्यापारियों के द्वारा की जा रही मांग को पूरा किया जा सके।

Minister Dr MN Pandey

सांसद ने कहा कि स्थानीय नेताओं की मांग के मद्देनजर चंदौली के लोकसभा सांसद और केंद्र सरकार में मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय ने इस पहल पर काम करने की बात को स्वीकार किया है और कहा है कि जल्द ही इस पर फैसला कर लिया जाएगा और मुगलसराय की जनता को सुभाष पार्क से लेकर गोधना बाईपास तक खंभे पर सड़क बनायी जाएही। इससे मुगलसराय कस्बे के व्यापारी उजड़ने से बच जाएंगे और खंभे के ऊपर सुभाष पार्क से गोधना तक सड़क का निर्माण होने से लोगों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी।

Minister Dr MN Pandey

 सांसद ने यह भी कहा कि सिंधीताली के पास रेलवे अंडरपास बनाने के लिए राजी हो गया है। जल्द ही वहां पर अंडरपास का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही साथ गोधना में नेशनल हाईवे पर बने ओवरब्रिज को चालू कराने की भी बात उन्होंने कही और कहा कि नीचे लगाए गए सारे बैरियर हटा दिए जाएंगे और बाईपास पर ऊपर से यातायात चालू कर दिया जाएगा। इससे वहां से गुजरने वाले वाहनों को हो रही दिक्कत दूर हो जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*