जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

..और जब बीमार मरीज के लिए दवा व ब्लड प्रेशर मशीन लेकर दौड़ पड़े मंत्रीजी

जैसे ही यह खबर पूरे ट्रेन में फैली तो ट्रेन में सवार मोदी सरकार के कैबिनेट मंत्री और चंदौली जिले के सांसद डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय अपने पास रखी ब्लड प्रेशर नापने की मशीन और दवा लेकर मरीज के पास पहुंच गए।
 

ऐसे मददगार हैं चंदौली जिले के सांसद

जानिए शताब्दी ट्रेन में घटी घटना की डिटेल

कैसे की ब्लड प्रेशर की बीमारी से जूझ रही महिला  मरीज की मदद

क्या-क्या हुआ ट्रेन में.. सब कुछ बस एक क्लिक में

चंदौली जिले के सांसद और मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री अपनी कार्यशैली के साथ-साथ अपने उदारता के लिए भी चर्चा में रहते हैं। गुरुवार को एक ऐसी ही घटना उसे समय घटी जब वह ट्रेन किया यात्रा कर रहे थे। उन्होंने अपने वीआईपी कल्चर को तोड़ते हुए तत्काल मानवता का धर्म निभाया और ब्लड प्रेशर से पीड़ित एक मरीज की मदद के लिए मशीन और दवा लेकर उसके पास पहुंच गए

जानकारी में बताया जा रहा है कि गुरुवार को उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से सुपरफास्ट ट्रेन शताब्दी में वह दिल्ली जा रहे थे। तभी अचानक इस बात की घोषणा हुई कि एक यात्री की तबीयत खराब हो गई है और अगर किसी के पास ब्लड प्रेशर चेक करने की मशीन या दवा हो तो तुरंत मदद करें। जैसे ही यह खबर पूरे ट्रेन में फैली तो ट्रेन में सवार मोदी सरकार के कैबिनेट मंत्री और चंदौली जिले के सांसद डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय अपने पास रखी ब्लड प्रेशर नापने की मशीन और दवा लेकर मरीज के पास पहुंच गए।

मंत्रीजी की ट्रेन में साथ में यात्रा कर रहे लोगों ने बताया किल मरीज की तबियत खराब होने की आवाज को सुनने के बाद मंत्री जी ने पांच डब्बों का सफल तय किया और खुद बीमार यात्री के पास पहुंचे और ब्लड प्रेशर की मशीन से उसका ब्लड प्रेशर नापने की पहल कराई तथा उसके बाद उसे संबंधित दवा भी दी।

 बताया जा रहा है कि मंत्री जी उसके पास तब तक बैठे रहे जब तक वह मरीज नॉर्मल नहीं हो गया। मरीज के नॉर्मल होने के बाद वह उसका हाल-चाल पूछ कर अपने पूछकर अपने कोच में वापस चले गए। मंत्री जी की इस मदद करने वाली पहल के ट्रेन में काफी देर तक चर्चा हो रही।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*