जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

वीडियो : ऐसा रहा प्रभारी मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल का दौरा, जानिए किनको लगी डांट फटकार

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चन्दौली राज्य मंत्री ऊर्जा एवं अतिरिक्त उर्जा स्रोत उ0प्र0 सरकार एवं जनपद के प्रभारी मंत्री श्री रमाशंकर सिंह पटेल ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में चल रहे विकास कार्यों एवं शासन की प्राथमिकता से संबंधित महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान उन्होनें मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आयुष्मान भारत
 
वीडियो : ऐसा रहा प्रभारी मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल का दौरा, जानिए किनको लगी डांट फटकार

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चन्दौली राज्य मंत्री ऊर्जा एवं अतिरिक्त उर्जा स्रोत उ0प्र0 सरकार एवं जनपद के प्रभारी  मंत्री श्री रमाशंकर सिंह पटेल ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में चल रहे विकास कार्यों एवं शासन की प्राथमिकता से संबंधित महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक की।
बैठक के दौरान उन्होनें मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत सूची के अनुसार शत-प्रतिशत कार्ड बना लिये जाय और लाभार्थियों को वितरित कर दिया जाय। इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ गरीब लाभार्थियों को दिलाने का पूर्ण प्रयास किया जाय।

 

 स्वच्छ ग्रामीण मिशन के तहत निर्मित हो रहे शौचालयों को पूरे मानकों के अनुसार बनाया जाय, बिना मानक के शौचालय पाये गये तो सम्बन्धित अधिकारी  के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अवशेष पात्र लाभार्थियों के आवासों के निर्माण के सम्बन्ध में प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही करें। परियोजना निदेशक यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र गरीब आवासविहीन न रहे।

नगर पंचायत चकिया में प्रधानमंत्री आवास योजना में मिल रही शिकायतों की जाॅच एक सप्ताह के अन्दर कराये जाने के निर्देश दिये। कहा कि इसमें दोषी पाये जाने वाले के खिलाफ एफ0आई0आर0 दर्ज करने की कार्यवाही की जाय। जसुरी गांव के पास सड़क की स्थिति ठीक नही है लगभग एक किमी0 सड़क की अविलम्ब मरम्मत कराने का निर्देश लोक निर्माण विभाग के अभियंता को दिया। चन्दौली सकलडीहा मार्ग पर निर्माणाधीन सेतु पर अतिरिक्त क्षमता के साथ कार्य कराने का निर्देश सेतु निगम के अभियंता को दिया।

उन्होनें वृद्धा, विधवा व दिव्यांग के शत-प्रतिशत लाभार्थियों को शासन की मंशा के अनुरूप पेंशन स्वीकृति करने का निर्देश समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को दिया। कहा कि कोई भी पात्र लाभार्थी छूटने न पाये। कन्या सुमंगला योजना के तहत प्राप्त आवेदन पत्रों का सत्यापन तेजी से कराते हुए लाभार्थियों को धनराशि उपलब्ध कराया जाय। कहा कि योजना में पूरी पारदर्शिता बरते।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ठण्डी को देखते हुए बच्चों में स्वेटर का शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करें। नहरों की सिल्ट सफाई में पूरी पारदर्शिता बरतने के निर्देश दिये। कहा कि सिल्ट सफाई की सूचना स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं किसानों को अवश्य दिया जाय साथ ही जनप्रतिनिधियों को इसकी सूची भी उपलब्ध कराये। धान क्रय केन्द्रों पर किसानों के धान अविलम्ब खरीद किये जाय। यह सुनिश्चित किया जाय कि किसानों को अनावश्यक परेशान न होना पड़े।

विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि लक्ष्य के अनुसार शत-प्रतिशत निःशुल्क विद्युत कनेक्शन करा लिये जाय साथ ही रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें। मा0 मंत्री जी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अधिकारी पूरी सक्रियता के साथ योजनाओं को लागू करें, गुणवत्ता के साथ ही पारदर्शिता का पूरा ध्यान रखे। सरकार की मंशा के अनुरूप योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाय। अन्त में जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रभारी मंत्री जी के निर्देशों का समुचित पालन सुनिश्चित किया जाय।

 

इस अवसर पर मा0 विधायक पं0दीनदयाल उपाध्याय नगर श्रीमती साधना सिंह, मा0विधायक चकिया शारदा प्रसाद, पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल, मुख्य विकास अधिकारी अभय कुमार श्रीवास्तव, जिला चिकित्साधिकारी सहित सम्बन्धित विभागों के समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*