मंत्री रवींद्र जायसवाल का औचक निरीक्षण विभागीय ऑफिस का लिया जायजा, गायब मिले सब रजिस्ट्रार
चंदौली जिले में अचानक आए मंत्री रवींद्र जायसवाल
अनुपस्थित सब रजिस्ट्रार के विरुद्ध दिए कार्यवाही के निर्देश
जिले में जमीन की खरीद फरोख्त की करने लगे तारीफ
लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद मंत्रियों ने भी जिलों का दौरा शुरू कर दिया है। इसी क्रम में देश सरकार में स्टांप तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन स्वतंत्र राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल ने चंदौली जिले का औचक निरीक्षण करके एक अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ-साथ जिले की दिल खोल कर तारीफ की।
उत्तर प्रदेश सरकार में स्टांप तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन स्वतंत्र राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल ने जनपद भ्रमण के दौरान चंदौली के पं. दीन दयाल उपाध्याय नगर के विभागीय आफिसों का जायजा लिया। वहां सब रजिस्ट्रार अधिकारी अनुपस्थित पाई गईं। बिना अनुमति के मुख्यालय से बाहर होने पर उनके खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।
मंत्री रवींद्र जायसवाल ने बताया कि जनपद चंदौली में जमीन की खरीदारी पहले से ज्यादा हुई है। उन्होंने कहा कि इसका श्रेय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को देते हुए कहा कि चंदौली जनपद में लॉ एंड ऑर्डर एवं सुरक्षा व्यवस्था पहले से बहुत बेहतर हुई है। वर्तमान में दूसरे प्रदेश से लोग आकर यहां उद्योग लगा रहे हैं एवं घर बनाकर रह रहे हैं। यह बेहतर कानून व्यवस्था के कारण ही संभव हुआ है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*