गणतंत्र दिवस पर मंत्री रविंद्र जायसवाल ने ली सलामी और सिपाहियों के साथ अन्य लोगों का किया सम्मान

महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में परेड की ली सलामी
मंत्री ने उत्कृष्ट कार्य करने वालों का किया सम्मान
पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
चंदौली जिले के महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज के ग्राउंड में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पुलिस विभाग द्वारा 26 जनवरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री रविंद्र जायसवाल द्वारा ध्वजारोहण के साथ-साथ 26 जनवरी के कार्यक्रम के दौरान लोगों को सम्मानित भी किया।

आपको बता दें कि यहां पर गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम लगभग साढ़े 9 बजे शुरु हुआ, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री रविंद्र जायसवाल द्वारा ध्वजारोहण के बाद परेड की सलामी ली गयी। इस परेड वाहन पर पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे उनके अगवानी में खड़े थे और जवानों से सलामी लेने के दौरान जवानों से फायरिंग के जरिए भी ध्वज को सलामी दी गई। इस दौरान पूरा माहौल गोली की तड़तड़ाहट से गूंज उठा।
इसी दौरान सारे विभागों द्वारा अपनी टीम के साथ प्रदर्शन करते हुए मंत्री को सलामी दी। उसके बाद मंत्री द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले जवानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने का कार्य किया गया। साथ ही साथ कई अन्य लोगों को भी सम्मानित किया।
इस दौरान मंत्री रविंद्र जायसवाल ने उत्तर प्रदेश सरकार के कार्यों को गिनाते हुए कहा कि जो हमारी सैन्य व्यवस्था है वह कहीं ना कहीं हमारे आजादी की सुरक्षित रखने में बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बहुत बड़ा योगदान है। उसी सुरक्षा व्यवस्था का एक अंग पुलिस विभाग है, जो की आम नागरिक की सुरक्षा के साथ-साथ प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने में मुस्तैद रहती है। जिसको हम सभी लोग सलाम करते हैं ।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा मुख्य अतिथि के सम्मान करने तथा अपने विभाग के बारे में बताने का कार्य किया गया और कहा गया कि पुलिस विभाग हमेशा सरकार के मानसा के अनुरूप कार्य करती रही है और चंदौली की पुलिस इस कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती रहती है ।
वहीं मौजूद अतिथियों का सम्मान करने के साथ-साथ स्कूली बच्चों द्वारा और अन्य विभाग के लोगों द्वारा अपने-अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसमें झांकी के दौरान बेसिक शिक्षा विभाग, पंचायती राज्य, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य अन्य विभाग इस कार्यक्रम में सम्मिलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*