जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सबको स्वास्थ्य रहने के लिए मोदी जी ने दिया अचूक हथियार : प्रभारी मंत्री संजीव गौड़

उन्होंने कहा, "आज पूरा विश्व योग की ओर आकर्षित हो रहा है और इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। देश और विदेश की जनता मोदी जी का आभार व्यक्त कर रही है।"
 

चंदौली में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भव्य आयोजन

महेंद्र टेक्निकल कॉलेज में हुआ मुख्य कार्यक्रम

प्रभारी मंत्री बने मुख्य अतिथि

जनपद के DM-CDO सहित अधिकारी मंच पर रहे मौजूद

चंदौली में 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले में कई स्थानों पर योग कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल कॉलेज में मुख्य कार्यक्रम आयोजित हुआ, जहां उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री संजीव गौड़ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ राज्यसभा सांसद साधना सिंह, जिलाधिकारी (DM) और मुख्य विकास अधिकारी (CDO) भी मंच पर मौजूद थे।

International Yoga day 2025

राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने 21 जून को 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' घोषित किए जाने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए इसे 'पुनीत दिवस' बताया। उन्होंने कहा, "आज पूरा विश्व योग की ओर आकर्षित हो रहा है और इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। देश और विदेश की जनता मोदी जी का आभार व्यक्त कर रही है।"

इसी क्रम में जनपद के दिन दयाल उपाध्याय उद्यान पड़ाव में भी एक विशाल योग कार्यक्रम आयोजित हुआ, जहां राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह और मुगलसराय विधायक उपस्थित रहे। जिले के विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और आम नागरिकों ने मिलकर योगाभ्यास किया।

International Yoga day 2025

सभी ने एक स्वर में कहा कि हर व्यक्ति को योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए ताकि शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बेहतर बना रहे। योग दिवस पर जनपद चंदौली का उत्साह और सहभागिता सराहनीय रही।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*