जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 की चंदौली जिले में शुरुआत, प्रभारी मंत्री ने शुरू किया सफाई अभियान

दिनांक 17 सितम्बर 2024 को जनपद में जनपद के प्रभारी मंत्री संजीव कुमार गोंड़ द्वारा सामुहिक रूप से स्वच्छता कार्यकम का सफाई अभियान चलाकर शुभारम्भ किया गया।
 

मोदी के जन्मदिन से गांधी जयंती तक अभियान

जानिए कौन-कौन से होने हैं काम

अफसरों को सौंपी गयी जिम्मेदारी

02 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर उनको श्रद्धांजलि के दृष्टिगत विगत वर्षों की भांति इस वर्ष स्वच्छ भारत मिशन की 10वीं वर्षगांठ पर "स्वच्छता ही सेवा-2024" अभियान, दिनांक 17 सितम्बर से दिनांक 02 अक्टूबर, 2024 तक "स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता" थीम के अन्तर्गत आज दिनांक 17 सितम्बर 2024 को जनपद में जनपद के प्रभारी मंत्री संजीव कुमार गोंड़ द्वारा सामुहिक रूप से स्वच्छता कार्यकम का सफाई अभियान चलाकर शुभारम्भ किया गया। इसके साथ ही विकास खण्ड-चकिया के ग्राम पंचायत सिकन्दरपुर में विधायक चकिया कैलाश आचार्य द्वारा गोष्ठी, वृक्षारोपण व कूड़ा गाडियों को हरी झण्डी दिखाकर कार्यकम का शुभारम्भ किया गया।

Minister Sanjeev Gond

कार्यक्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा "स्वच्छता ही सेवा-2024" अभियान, दिनांक 17 सितम्बर से दिनांक 02 अक्टूबर, 2024 तक "स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता" अन्तर्गत संचालित होने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी जो निम्नवत है-एक पेड़ मों के नाम के तहत पौधारोपण अभियान चलाया जाना, शैक्षिक व सार्वजनिक प्रदर्शनी के माध्यम से नागरिकों को जागरूक किया जाना, डिजिटल प्लेट फार्म के माध्यम से 03 आर मोड (रिडयूरा, रीयूज रिसायकल) केन्द्रों चिन्हित करना, पखवाड़े के दौरान स्वच्छता के संदेश को प्रचारित व प्रसारित करना, स्वच्छता संवाद, स्वच्छता रैलियां, मानव श्रृंखला, स्वच्छता चौपाल विशेष वार्ड की बैठकें और ग्राम सभा की बैठकें आयोजित करना, वार्ड/ ग्राम पंचायतों के अन्तर्गत साफ-सफाई की स्थिति का मूल्यांकन करते हुए स्वच्छ वार्ड/स्वच्छ ग्राम पंचायत प्रतियोगिता का आयोजन, विशेष ग्राम सभा की सामुदायिक बैठकों के माध्यम से साफ-सफाई एवं स्वच्छता के विषय एवं उनके समाधान पर केन्द्रित चर्चा करना, जनपद में कुल 816 ब्लैक स्पॉट की पहचान किया गया है।

Minister Sanjeev Gond

 ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक उपक्रमों में सबसे गंदे ब्लैक रपॉट की पहचान करना, दौड साईक्लाथान और मैराथन आयोजित किया जाना, स्कूली बच्चों के साथ शैक्षिक संस्थानों / स्कूलों / आंगनबाड़ी केन्द्रों में कविता, निबंध, चित्रकला और पोस्टर प्रतियोगिताएं आयोजित करना तथा युवाओं को सम्मिलित करने और जागकरूता फैलाने के लिए स्वच्छ भारत मिशन से सम्बन्धित नारे लेखन, प्रश्नोत्तरी और जिंगल प्रतियोगिताएं आयोजित करना, वन नेशन राशन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, पेंशन योजनाएं आधार कार्ड, एसबीएम (जी०) परिसंपत्तियों जैसे अपशिष्ट संग्रह वाहन, अपशिष्ट प्रसंस्करण संयत्र स्थल और आस-पास के क्षेत्रों आदि का नवीनीकरण, मरम्मत, पेंटिंग और रख-रखाव, समुदायिक और सार्वजनिक शौचालय / सामुदायिक स्वच्छता परिसरों की सफाई, रंगाई/पेटिंग, केयर टेकर का नाम व मोचाईल नम्बर अकिंत करना, सामुदायिक शौचालय के खुलने व बन्द होने का समय अंकित करना। सफाई कार्य में लगाये गये श्रमिकों की स्वास्थ्य जांच हेतु स्वास्थ्य एवं कल्याण शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमें सफाई मित्रों के लिये स्वास्थ्य देखभाल उपचार केन्द्र कैम्पों को राज्य/केन्द्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के समन्वय से आयोजित कराया जायेगा।

Minister Sanjeev Gond

इसके अलावा स्वास्थ्य बीमा के लिये आयुष्मान भारत एवं पीएम जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई), टीकाकरण के लिए मिशन इन्द्रधनुष योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (पी०एम०ए०वाई), गैस कनेक्शन के लिए पी०एम० उज्जवला योजना, लोन/ऋण आदि के लिए स्वच्छता उद्यमी योजना (एस०यू०वाई०) और बैंक वित्त पोषण लिंकेज व पीएम जनधन योजनाओं के माध्यम से जन समुदाय को लाभान्वित किया जाना है।

शुभारम्भ कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी  नीरज सिन्हा, सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारीगण, अधिशासी अधिकारी नगर निकाय, समस्त सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) व जिला कन्सलटेन्ट (स्वच्छ भारत मिशन, ग्रामीण) उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*