जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मंत्री संजीव गोंड बोले- वृक्षों में देवताओं का वास, इनके संरक्षण की भी उठाएं जिम्मेदारी

राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने एक पेड़ मां के नाम से सभी से पेड़ लगाने की अपील करते हुए कहा कि इस अभियान को पूर्णता तभी मिलेगी जब लगाए जाने वाले पौधे पूरी तरह से सुरक्षित भी रहे।
 

जनपद में लगेंगे 62 लाख पौधे

प्रभारी मंत्री संजीव सिंह गोंड ने किया अभियान का शुभारंभ

DFO को दी बधाई

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में पौधरोपण महाअभियान 2024 का शुभारंभ शनिवार को प्रभारी मंत्री संजीव सिंह गोंड़ ने हरिशंकरी प्रजाति का पौधा लगाकर किया। उन्होंने पौधरोपण से पूर्व पूजा-अर्चना की। इस दौरान राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह, विधायक कैलाश आचार्य, जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने पंचवटी, मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव, वृक्ष बंधु परशुराम सिंह ने अशोक का पौधा लगाया।

राजदरी जलप्रपात के पास चकिया रेंज के ढाला रोपावनी के दस हेक्टेयर जमीन पर पौधों का रोपण किया गया। वहीं, इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए मंत्री संजीव सिंह गोंड ने कहा कि पौधों में देवताओं का वास होता है, हमें इनके संरक्षण की भी जिम्मेदारी उठानी चाहिए। पौधे धरती का श्रृंगार होते हैं और इस पर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 64 करोड़ 46 लाख पौधे लगाकर धरती का श्रृंगार किया जा रहा है।

Minister Sanjeev Singh Gond

कहा कि जो व्यक्ति पौधा लगाए, वह उसका संरक्षण भी अवश्य करें। उन्होंने डीएफओ को बधाई देते हुए कहा कि पीपल, बरगद, पाकड़, जामुन, गूलर के पौधे ट्री गार्ड के साथ लगाए, जिससे उनकी रक्षा हो सके। पेड़ पौधे ही आपदा के दौरान हमारा साथ देते हैं, कोरोना काल में भी लोग बरगद के पेड़ के नीचे लेटा करते थे, इसलिए अगर एक पेड़ काटे तो दस पौधे लगाएं।

राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने एक पेड़ मां के नाम से सभी से पेड़ लगाने की अपील करते हुए कहा कि इस अभियान को पूर्णता तभी मिलेगी जब लगाए जाने वाले पौधे पूरी तरह से सुरक्षित भी रहे।

Minister Sanjeev Singh Gond

वहीं मौके पर मौजूद विधायक कैलाश आचार्य ने एक पेड़ मां के नाम अभियान में हिस्सा लेने और जिनके पास जगह जमीन नहीं है, वो लोग तुलसी का पौधा अवश्य लगाएं।

इस कार्यक्रम में बोलते हुए डीएफओ दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार चंदौली में 62 लाख पौधे रोपे जाने हैं, जो अभियान पूरे महीने चलेगा। उसके लिए सबको जिम्मेदारी दी गयी है और सबका सहयोग मांगा गया है।

Minister Sanjeev Singh Gond

इस दौरान एडिशनल एसपी विनय सिंह,  डीपीआरओ नीरज सिंहा, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव कुमार, उप प्रभागीय वनाधिकारी सत्यपाल सिंह, वन क्षेत्राधिकारी संजय श्रीवास्तव, मकसूद हुसैन, पीके सिंह समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*