निर्माणाधीन इंडो-इस्राइल सेंटर की गुणवत्ता देखने पहुंचेंगे राज्य मंत्री संजीव कुमार गौड़
प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री एवं प्रभारी मंत्री संजीव कुमार गौड़ अपने दो दिवसीय भ्रमण के दौरान माधोपुर में बन रहे इंडो- इस्राइल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल्स का निरीक्षण करेंगे। साथ ही बाबा कीनाराम मेडिकल कालेज का भी अवलोकन करेंगे।
आपको बता दें कि वह बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरान करने के साथ ही ग्रामीणों में किट वितरित करेंगे। इसके अतिरक्ति विभन्नि परियोजनाओं व योजनाओं की समीक्षा करेंगे। इसको लेकर जिला प्रशासन के साथ ही विभागीय अधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं।
बताते चलें कि समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के राज्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री संजीव कुमार गौड़ 28 और 29 सितंबर को जिले के भ्रमण पर रहेंगे। प्रभारी मंत्री पहले दिन शनिवार को सुबह 10 बजे भाजपा कार्यालय पर कोर कमेटी की बैठक में प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद साढ़े 11 बजे बाबा कीनाराम राज्य चिकत्सिालय महावद्यिालय में निरीक्षण कर सुविधाओं का व्यापक समीक्षा करेंगे।
बता दें कि दोपहर 3 बजे धानापुर ग्राम पंचायत में निर्माणाधीन गौ संरक्षण केंद्र का जायजा लेने पहुंचेंगे। यहां से सायं 4 बजे माधोपुर में बन रहे इंडो- इस्राइल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल्स का निरीक्षण करेंगे। वहीं 5 बजे नरौली ग्राम पंचायत में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण व किट वितरित करेंगे। शाम 6 बजे नेकनामपुर में निराश्रित गौवंश आश्रय स्थल का अवलोकन करेंगे। इसके अतिरक्ति 7 बजे मजिर्जापुर ग्राम पंचायत में जनचौपाल करेंगे। वहीं दूसरे दिन रविवार सुबह 11 बजे कलक्ट्रेट सभागार में परियोजनाओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*