जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मिशन शक्ति के अंतर्गत शक्ति कार्यशाला का आयोजन, हर कार्यालय में समिति गठित करने की बात

जिलाधिकारी चन्दौली द्वारा निर्देश दिये गये कि शासनादेश के अनुसार जनपद के जिन कार्यालयों में 10 से अधिक अधिकारी व कर्मचारी तैनात हैं, वहां आन्तरित परिवाद समिति का गठन किया जायेगा।
 

 जिलाधिकारी ने निखिल टीकाराम फुंडे का फरमान

20 दिसंबर जिला प्रोबेशन अफसर को देनी है लिस्ट

महिला कर्मचारी को सम्मिलित करते हुए बनानी है समिति

चंदौली जिले के जिलाधिकारी ने निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में मिशन शक्ति के अंतर्गत शक्ति कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न हुआ। इस आयोजित कार्यशाला में कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ लैगिंक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम, 2013 के अन्तर्गत गठित स्थानीय व आंतरिक परिवाद समितियों के साथ शक्ति कार्यशाला में जनपद के विभिन्न विभागों में गठित आंतरिक परिवाद समितियों के अध्यक्षों, सदस्यों तथा तहसीलों व विकास खण्डों से नामित नोडल अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

mission shakti

जिलाधिकारी चन्दौली द्वारा निर्देश दिये गये कि शासनादेश के अनुसार जनपद के जिन कार्यालयों में 10 से अधिक अधिकारी व कर्मचारी तैनात हैं, वहां आन्तरित परिवाद समिति का गठन किया जायेगा, जिसमें वरिष्ठ महिला अध्यक्ष होंगी तथा अन्य महिला समिति की सदस्य होंगी। इन कार्यालयों में 10 से कम अधिकारी व कर्मचारी तैनात हैं तथा महिला कर्मचारी नहीं है, तो ऐसी दशा में उस कार्यालय में किसी संस्था अथवा किसी अन्य कार्यालय से महिला कर्मचारी को सम्मिलित करते हुए समिति का गठन किया जाएगा।

mission shakti

 जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि जनपद के समस्त कार्यालयों में आंतरिक परिवाद समितियों का गठन करते हुए गठन की सूचना दिनांक 20 दिसंबर 2023 तक अनिवार्य रूप से जिला प्रोबेशन अधिकारी चन्दौली को उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये है, तथा जिन कार्यालयों द्वारा समिति का गठन किया जा चुका है और उनके मोबाईल नम्बर एवं ईमेल आईडी उपलब्ध नहीं कराया गया है, तो उसे भी अविलम्ब जिला प्रोबेशन अधिकारी चन्दौली को उपलब्ध करा दें।

mission shakti

आयोजित कार्यशाला में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, अपर जिलाधिकारी (वित्त व राजस्व), समस्त उपजिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, के साथ ही जनपद के समस्त कार्यालयाध्यक्ष उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*