जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

वयस्क होने तक असहाय बच्चों का ख्याल रखेगा मिशन वात्सल्य, जानिए योजना की खासियत

इसके लिए बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति, वन स्टाप सेंटर, चाइल्ड हेल्पलाइन, बेसिक शिक्षा विभाग, श्रम विभाग समेत कई विभागों से सहयोग लिया जाएगा। तीन माह में इसको पूरा किया जाएगा।
 

शैक्षिक व अन्य जरूरतों को पूरा करने को दी जाएगी आर्थिक सहायता

4000 रुपये प्रति माह उनके भविष्य को संवारने में लगाया जाएगा

200 जरूरतमंद बच्चों को विभाग की ओर से किया जाएगा चिह्नित

चंदौली जिले में माता- पिता को खो देने के बाद किसी बच्चे का भविष्य अंधकार में अब नहीं जाएगा, बल्कि वयस्क होने तक उनका ख्याल रखा जाएगा। 'मिशन वात्सल्य' के जरिए असहाय बच्चों की संस्थागत देखरेख होगी।

आपको बता दें कि चिकित्सा, शैक्षिक और अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए वित्तीय व पूरक आर्थिक सहायता दी जाएगी। चार हजार रुपये प्रति माह इन बच्चों के भविष्य को संवारने में लगाया जाएगा। मिशन वात्सल्य योजना के तहत शासन स्तर से दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसके लिए महिला एवं बाल कल्याण विभाग की ओर से 200 जरूरतमंद बच्चों को चिह्नित किया जाएगा। इसके लिए पात्रता सूची को तैयार करने के लिए कई बिंदु बनाए गए हैं।

बताते चलें कि इसके लिए बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति, वन स्टाप सेंटर, चाइल्ड हेल्पलाइन, बेसिक शिक्षा विभाग, श्रम विभाग समेत कई विभागों से सहयोग लिया जाएगा। तीन माह में इसको पूरा किया जाएगा।

Mission Vatsalya

इन मानकों पर होगा चयन
 बच्चों को योजना का लाभ देने के लिए अलग- अलग मानक भी मिले हैं। इसमें यदि बच्चे की मां विधवा या तलाकशुदा है, या परिवार द्वारा परित्यक्त है। बच्चा अनाथ हो। जो बच्चे बेघर हों। आपदा के शिकार हों। किसी अपराध से प्रताड़ित हों। बल भिक्षुक हों। परिजन जेल में हों। पीएम केयर्स फार चिल्ड्रन योजना के अंतर्गत सभी बच्चे। माता-पिता लाइलाज बीमारी से ग्रसित हों। इन बच्चों की पढ़ाई से लेकर स्वास्थ्य, जीवन यापन के लिए प्रत्येक माह चार हजार रुपये की धनराशि मुहैया कराई जाएगी।

बीते वर्ष 148 बच्चे हुए थे लाभांवित

मिशन वात्सल्य योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 में 148 बच्चों को लाभांवित किया गया। इस बार भी चयनित बच्चों को प्रतिमाह चार हजार रुपये दिए जाएंगे। यह स्पांसरशिप प्रदान किए जाने की अवधि न्यूनतम एक वर्ष होगी। इसे निर्धारित मानकों के आधार पर 18 वर्ष की आयु तक बढ़ाया जा सकेगा।

इस संबंध में जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि मिशन वात्सल्य योजना के तहत चिह्नित बच्चों को लाभ देने के लिए आवेदन लगातार जमा कराए जा रहे हैं। असहाय बच्चों को हर हाल में लाभ दिलाया जाएगा। इसके लिए प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*