चकिया नगर पंचायत को जल्द मिलेगी जिले की पहली लाइब्रेरी की सुविधा, विधायक एवं SDM मीणा ने किया शिलान्यास
चकिया नगर पंचायत को जल्द मिलेगी लाइब्रेरी की सुविधा
विधायक एवं SDM मीणा ने किया शिलान्यास
चंदौली जिले की चकिया में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट तथा नगर प्रशासक प्रेम प्रकाश मीणा का एक के बाद एक अभियान जारी है। अवैध कब्जे से चकिया नगर सहित पूरे इलाके को मुक्ति दिलाने के नाम से चर्चित प्रेम प्रकाश मीणा ने न सिर्फ अवैध निर्माण या अवैध भूमि को मुक्त कराने का काम किया है। बल्कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के तौर पर तैनाती के साथ ही नगर प्रशासक के रूप में एक से बढ़कर एक कार्य योजना को मूर्त रूप देकर चकिया नगर पंचायत को आदर्श नगर पंचायत का दर्जा देने में कोई भी कोर कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहते हैं।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एवं चकिया नगर के प्रशासक प्रेम प्रकाश मीणा बीते 6 दिसंबर को ही नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 में सुसज्जित वाहन पार्किंग का निर्माण लगभग 10 लाख की लागत से कराकर लोकार्पण किया था।

बता दें कि पानी, शौचालय, टीन सेट के साथ सुरक्षित वाहन पार्किंग का निर्माण युक्त जिले का पहला वाहन पार्किंग बनाकर नगर पंचायत को सुपुर्द किया था। अभी मात्र 5 दिन के अंतराल में ही पुन: उन्होंने नगर पंचायत में लाइब्रेरी का शिलान्यास कर यह दिखा दिया है कि वह सिर्फ अवैध निर्माण को ध्वस्त कराने का ही काम नहीं करते बल्कि जिस इलाके में रहते हैं उसका समग्र विकास करने की सोच रखते हैं।
चकिया नगर में लगभग ₹9 लाख 4 हजार 49 की लागत से बनने वाला यह लाइब्रेरी जिले का पहला लाइब्रेरी होगा। जिसका पूरा श्रेय ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा को जाता है। उनके प्रयास से 15 वां वित्त आयोग द्वारा लाइब्रेरी का निर्माण किया जा रहा है।
लाइब्रेरी के शिलान्यास हेतु विधायक शारदा प्रसाद तथा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एवं नगर प्रशासक प्रेम प्रकाश मीणा ने निर्माण कार्य का शुभारंभ अपने हाथों से किया। लाइब्रेरी के निर्माण से जहां आम जनों को सुविधा प्रदान होगी, वहीं पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को इसका भरपूर लाभ मिलेगा।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मीणा ने बताया कि लगभग 10 लाख की लागत से बनने वाले वाचनालय का निर्माण कर दो महीने में पूरा कर लिया जाएगा और इससे क्रियाशील कर दिया जाएगा। जिससे नगर सहित आसपास के लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान हो सकेगी।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के लगातार एक के बाद एक सराहनीय कार्यों से क्षेत्र की जनता में हर्ष का माहौल बना हुआ है, और लोग उन्हें दिल से दुआएं दे रहे हैं। साथ ही लोग दिन पर दिन उनके मुरीद होते जा रहे हैं।
यही कारण है कि जब वह अपने कार्यालय में बैठते हैं तो फरियादियों की उनके यहां लंबी लाइन लगी रहती है जिससे वह एक के बाद एक निपटारा करके लोगों का दिल जीतते रहते हैं।
इस अवसर पर विधायक शारदा प्रसाद, नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी मेंहीलाल गौतम, सभासद वैभव मिश्रा अनिल केशरी, उमेश शर्मा, सुधा शर्मा, प्रमोद कुशवाहा, अवर अभियंता मुरलीधर, लिपिक राकेश रोशन सहित कई सभासद एवं भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






