मुख्यमंत्री के दरबार में विधायक कैलाश आचार्य की हाजिरी, इन 4 बड़ी मांगों पर ध्यान देने की अपील
सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात
चकिया के विकास के लिए मांगी मदद
साथ में चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव भी रहे मौजूद
चंदौली जिले की चकिया विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के विधायक कैलाश आचार्य आजकल अपने इलाके में विकास कार्यों को गति प्रदान करने के लिए एक्टिव हो गए हैं। उन्होंने गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर कई पेंडिंग कार्यों के बारे में चर्चा की और चकिया विधानसभा क्षेत्र में कुछ नए विकास कार्यों को शुरू करने के लिए प्रयास किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष चार बड़ी मांगें रखीं, जिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सकारात्मक पहल करने और यथाशीघ्र उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।
सीएम से मुलाकात के बाद के विधायक कैलाश आचार्य ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि चकिया विधानसभा में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की गति प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनकी सार्थक और सकारात्मक चर्चा हुई है। विधायक ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने 4 बड़ी मांगें रखी हैं।
1- चकिया तहसील में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय की स्थापना।
2- नगवा बांध की मरम्मत कर लिफ्ट कैनाल लगाकर नहर के माध्यम से चन्द्रप्रभा बांध में पानी लाना।
3- आदर्श नगर पंचायत चकिया को आकांक्षा नगर में सम्मिलित करना।
4- सावित्रीबाई फुले राजकीय महाविद्यालय में विज्ञान वर्ग की कक्षाएं शुरू करने के सन्दर्भ में ।
भारतीय जनता पार्टी के विधायक कैलाश आचार्य ने कहा कि मुख्यमंत्री पूज्य योगी आदित्यनाथ महाराज ने शिष्टाचार भेंट के दौरान न सिर्फ आशीर्वाद दिया, बल्कि सभी मांगों पर विचार करके पूरा कराने का आश्वासन दिया। उनकी कोशिश है कि नए उत्तर प्रदेश के निर्माण में चकिया विधानसभा भी एक अग्रणी भूमिका निभाए। इसके लिए मुख्यमंत्री का स्नेह, आशीर्वाद और मार्गदर्शन सदैव जरुरी है।
इस दौरान विधायक कैलाश आचार्य के साथ नगर पंचायत चकिया के चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव के अलावा भारतीय जनता पार्टी के कई पदाधिकारी व स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






