जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकिया से रोडवेज बस बंद होने की शिकायत लेकर मंत्री के पास जा पहुंचे विधायक कैलाश खरवार

विधायक कैलाश आचार्य और भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने पार्टी की बैठक के बाद यह मुद्दा उठाया और तत्पश्चात प्रदेश के परिवहन मंत्री से मिलकर स्थिति से अवगत कराया।
 

चकिया में फिर से बंद पड़ी है रोडवेज सेवा

जनता की मांग को लेकर विधायक ने उठाई आवाज

सरकार के परिवहन मंत्री से मुलाकात करके की अधिकारियों की शिकायत

चंदौली जिले के चकिया विधानसभा क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से ठप पड़ी रोडवेज परिवहन सेवा को लेकर स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों के लिए सुलभ और सुरक्षित यात्रा के लिए बेहद जरूरी रोडवेज बसों के संचालन पर रोक लगने से लोग प्राइवेट वाहनों पर निर्भर हो गए हैं, जिससे आर्थिक बोझ भी बढ़ गया है।

इसी समस्या को लेकर रविवार को विधायक कैलाश आचार्य ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से मुलाकात की और चकिया से चलने वाली रोडवेज सेवाओं को शीघ्र बहाल करने की मांग की।

चकिया रोडवेज स्टेशन से पहले सिकंदरपुर, कंचनपुर होते हुए बीएचयू लंका, तथा मुगलसराय, नौगढ़ और अहरौरा मार्गों पर बस सेवाएं संचालित हो रही थीं। लेकिन पिछले सप्ताह संचालन सीमा समाप्त होने के बाद परिवहन विभाग ने बसों को बंद कर दिया। इससे सरकारी परिवहन सेवा पूरी तरह से ठप हो गई।

विधायक कैलाश आचार्य और भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने पार्टी की बैठक के बाद यह मुद्दा उठाया और तत्पश्चात प्रदेश के परिवहन मंत्री से मिलकर स्थिति से अवगत कराया। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही रोडवेज सेवा दोबारा शुरू की जाएगी ताकि चकिया क्षेत्र के लोगों को राहत मिल सके। विधायक आचार्य ने कहा कि वह जनता की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं और परिवहन सेवा को फिर से शुरू कराना उनकी प्राथमिकता है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*