जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

यशस्विनी अभियान की महिला बाइकर्स का चंदौली में विधायक ने किया स्वागत

ये महिला बाईकर्स की टीम चकिया एवं वाराणसी में विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होने के उपरांत दिनांक 15 अक्टूबर को इस ग्रुप केन्द्र से अगले ग्रुप केन्द्र प्रयागराज हेतु प्रस्थान करेंगीं।
 

CRPF की ऑल इंडिया महिला मोटर साइकिल रैली

25 मोटरसाइकिलों पर सवार 50 महिला बाइकर्स की रैली

शिलांग से पटेल के जन्मस्थान तक जाएंगी महिलाएं

तय करना है 3291किमी का लंबा सफर

सी.आर.पी.एफ की कुल 50 महिला बाईकर जो 25 मोटरसाइकिलों पर सवार होकर दिनांक 5 अक्टूबर को शिलांग से अपनी यात्रा पर निकलकर गुवाहाटी, बोंगाईगांव, सिल्लीगुड़ी, कटिहार, मोकामाघाट, गया, औरंगाबाद के रास्ते होते हुए शुक्रवार दिनांक 13 अक्टूबर को ग्रुप केन्द्र, चन्दौली पहुंची, जहां पर विधायक कैलाश खरवार के द्वारा महिला बाईकर्स दल का स्वागत किया गया।
     women bikers
बताया जा रहा है कि ये महिला बाईकर्स की टीम चकिया एवं वाराणसी में विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होने के उपरांत दिनांक 15 अक्टूबर को इस ग्रुप केन्द्र से अगले ग्रुप केन्द्र प्रयागराज हेतु प्रस्थान करेंगीं। ये टीम कुल 40 जिलों से गुजरती हुई आयी है और 3291 किलोमीटर का सफर तय करने वाली है। इसके बाद दिनांक 31 अक्टूबर को लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मस्थान, एकतानागर, गुजराज में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय एकता दिवस में शामिल होने के लिए जा रही है।  


   


इस अभियान का उद्देश्य केन्द्र सरकार द्वारा नारीशक्ति सशक्तिकरण के तहत बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के साथ समन्वित रूप से जनता में जागरूकता को बढ़ावा देना है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से देश में नागरिकों के बीच बालिकाओं को शोषण से बचाने एवं उन्हें उनके अधिकारों के प्रति शिक्षित करने तथा उन्हें शिक्षा के माध्यम से सामाजिक व वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर बनाने हेतु सी.आर.पी.एफ द्वारा “सी.आर.पी.एफ ऑल इंडिया महिला मोटर साइकिल अभियान-2023” आयोजित किया जा रहा है,  जिसे यशस्विनी नाम से सम्बोधित किया गया है ।
     women bikers
उक्त कार्यक्रम के दौरान ग्रुप केन्द्र के पुलिस उप महानिरीक्षक राकेश कुमार, अध्यक्षा रीजनल सी.आर.पी.एफ, वाईफ वेलफेयर एसोसियेशन श्रीमति प्रीति, पुलिस उपमहानिरीक्षक (चिकित्सा)  डॉ अब्दुल नजर, कमांडेंट श्याम सुन्दर के साथ अन्य अधिकारी, जवान एवं उनके परिवार के सदस्यगण तथा 95 बटालियन के प्रवीण सिंह, नितेश सिंह सहित तमाम मीडियाकर्मी भी उपस्थित रहे ।

 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*