विधायक के फोन को ठेंगे पर रखते हैं कोतवाल साहब, नाराज विधायक धरना करने को मजबूर
सपा विधायक ने एसपी से की शिकायत
सदर कोतवाल गगन राज सिंह के रवैए से नाराज
जानिए क्या बोल रहे हैं कप्तान साहब
चंदौली जिले में सकलडीहा विधानसभा के समाजवादी पार्टी के विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव चंदौली जिले की सदर कोतवाली के कोतवाल के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए हैं। विधायक का कहना है कि कोतवाल जानबूझकर उनका फोन नहीं उठा रहे हैं और यह उत्तर प्रदेश सरकार के शासनादेश और विधायिका की अवमानना है।
बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव शुक्रवार को कार्यकर्ताओं को संग पुलिस लाइन में धरने पर बैठ गए। उन्होंने कोतवाल पर आरोप लगाया कि पिछले दिन दोपहर से लेकर रात तक वह लगातार कई बार चंदौली सदर कोतवाल को फोन करते रहे, लेकिन उन्होंने उनका फोन नहीं उठाया। इतना ही नहीं अपर पुलिस अधीक्षक के कहने पर भी कोतवाल ने बात करना मुनासिब नहीं समझा।
विधायक ने कहा कि यह विधायक था कि सीधा-सीधा विधायिका का अपमान है और उत्तर प्रदेश सरकार के शासनादेश का खुला उल्लंघन है। ऐसे पुलिस अधिकारी के खिलाफ तत्काल कार्यवाही होनी चाहिए। इसीलिए वह एसपी से मिलकर कोतवाल के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे हैं, लेकिन पुलिस अधीक्षक ने अभी तक कार्यवाही के लिए कोई आश्वासन नहीं दिया है। इसीलिए वह गांधीवादी तरीके से पुलिस लाइन में बैठकर अपना विरोध जाता रहे हैं।
उधर इस पूरे मामले पर एसपी आदित्य लांग्घे ने कहा कि उनकी विधायक से बातचीत हुई है। उनके दो प्रकरण हैं और दोनों मामलों में जांच हो रही है। दोनों प्रकरणों में नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी और कोतवाल के फोन न उठाने के मामले की भी जांच कराई जाएगी। अगर ऐसा है तो कोतवाल पर भी कार्यवाही होगी।
वहीं समाजवादी पार्टी के नेताओं का कहना है कि कई थानों के प्रभारी सत्ता पक्ष के नेताओं के इशारे पर काम कर रहे हैं और विपक्षी दल के लोगों को इग्नोर कर रहे हैं। वह सही गलत बिना देखे हुए दबाव में काम कर रहे हैं। इसलिए ऐसे थानेदारों पर तत्काल एक्शन लिया जाना चाहिए। अगर चंदौली कोतवाल को कोई एक्शन नहीं दिया जाता है तो वह आगे और भी बड़ा आंदोलन करेंगे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*