जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने विधानसभा में उठाए कई मुद्दे, पुलिस पर लगाए कई आरोप

सदन में प्रभु नारायण सिंह यादव ने कहा कि पूरे प्रदेश में जनता महंगाई, बेरोजगारी, महंगी बिजली,  महंगे डीजल पेट्रोल की समस्या से परेशान हैं। किसानों को उत्पादन के बाद उनके फसल का उचित तरीके से दाम नहीं मिल पा रहा है।
 


सकलडीहा विधानसभा के विधायक का सदन में भाषण

देखिए किन मुद्दों पर बोले प्रभु नारायण सिंह यादव

  भाजपा नेताओं व पुलिस की साठगांठ पर भी जमकर बोले

देखिए उनका पूरा भाषण

चंदौली जिले के समाजवादी पार्टी के सकलडीहा विधानसभा के विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने विधानसभा में चंदौली जिले की कई समस्याओं को उठाते हुए अपनी बात जोरदार तरीके से रखी। प्रभु नारायण सिंह यादव ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार का महंगाई, बेरोजगारी, किसानों से जुड़े कई मुद्दों के साथ-साथ जिले की छोटी-बड़ी समस्याओं को सदन में उठाते हुए सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया है।

सदन में प्रभु नारायण सिंह यादव ने कहा कि पूरे प्रदेश में जनता महंगाई, बेरोजगारी, महंगी बिजली,  महंगे डीजल पेट्रोल की समस्या से परेशान हैं। किसानों को उत्पादन के बाद उनके फसल का उचित तरीके से दाम नहीं मिल पा रहा है।क्रय केंद्रों पर सही तरीके से खरीद और भुगतान नहीं किया जा रहा है। किसान दौड़ रहे हैं तो अफसर सुन नहीं रहे हैं।

 प्रभु नारायण सिंह यादव ने कहा कि चंदौली जिले में काला धन पैदा किया जाता है, जिसकी चर्चा भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने खूब की, लेकिन उन किसानों का धान न तो बिक रहा है और न ही मंडी समिति में पड़े धान का कोई खरीदार मिल रहा है। ऐसे में चंदौली जिले के किसानों ने धान काले धान की खेती करना कम कर दिया है। चंदौली के धान के कटोरे में किसानों की समस्या का स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा कोई भी समाधान नहीं किया जा रहा है।

सदन में उठा रॉयल ताल का मामला
 प्रभु नारायण सिंह यादव ने सकलडीहा विधानसभा क्षेत्र के 5 गांवों की समस्या को उठाते हुए कहा कि रॉयल ताल में सैकड़ों एकड़ जमीन ताल के नाम पर दर्ज करते हुए किसानों को जमीन से गैरकानूनी तरीके से बेदखल किया जा रहा है। इस जमीन पर बरसों से किसान काबिज थे। जमीन के कागजातों में उनके घर परिवार के लोगों का नाम दर्ज हैं। इतना ही नहीं पिछली सरकार में वहां पर जिला जेल बनाने की तैयारी की गई थी, तब कई किसानों की जमीन का अधिग्रहण कर सरकार की ओर से मुआवजा भी उपलब्ध कराया गया था। इसके बाद मनमाने तरीके से भारतीय जनता पार्टी की सरकार और अधिकारियों ने गांव के किसानों को जमीन से बेदखल किया है। यह समस्या एक आंदोलन का रूप ले रही है और अधिकारी इस पर चुप्पी साधे हैं।

जिले की बदहाल सड़कों का मामला
 प्रभु नारायण सिंह यादव जिले की बदहाल सड़कों की समस्या को उठाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधि और अधिकारी सड़कों की मरम्मत के प्रति उदासीन हैं। जिले की कई सारी सड़कें टूटी फूटी और बदहाल हैं और उनकी मरम्मत के नाम पर कुछ नहीं हो रहा है। केवल सड़कों को कागजों में गड्ढा मुक्त करने की कवायद की जा रही है, जो भी धन सड़कों की मरम्मत के लिए सरकार के द्वारा दिया जा रहा है, ठेकेदार और जनप्रतिनिधि उसकी आपस में बंदरबांट कर ले रहे हैं।

ठेकेदारों से रंगदारी की वसूली का मामला
 सपा विधायक ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना हर घर नल और जल शक्ति मिशन के बारे में चंदौली जिले के भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के संरक्षण में ठेकेदारों से रंगदारी वसूलने का मामला भी जोरदार तरीके से उठाया और उन्होंने कहा कि सत्ताधारी पक्ष के जनप्रतिनिधियों के करीबी लोग जल निगम के ठेकेदारों से रंगदारी वसूल रहे हैं और लगातार कार्य करने वाली एजेंसियों को धमकी देकर जल जीवन मिशन पर पलीता लगाने का काम कर रहे हैं। इस मामले में चंदौली जिले की मुगलसराय और अलीनगर कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज हुए हैं, लेकिन बाद में सारे मामले में लीपापोती कर दी गई।

 पशु तस्करी और शराब तस्करी जोर शोर से जारी
 सपा विधायक ने भाजपा सरकार में जोर-शोर से  पशु तस्करी और शराब तस्करी के भी मामले को सदन में उठाया गया और कहा कि चंदौली जिला उत्तर प्रदेश का पूर्वी छोर का जिला है और इसकी सीमाएं बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड तथा मध्य प्रदेश से मिलती हैं। ऐसे में इन इलाकों में शराब और जानवरों की तस्करी आम बात है। चंदौली जिले में हर माह भारी संख्या में जानवर पकड़े जाते हैं तथा शराब की बड़ी बड़ी खेप पकड़ी जा रही है, जिससे साफ जाहिर होता है कि पशुओं के साथ-साथ शराब की तस्करी जोरों पर है । इस बारे में जिले में तैनात अधिकारी सही तरीके से किसी को कोई जवाब नहीं देते हैं।

 पशु तस्करी और शराब तस्करी में भाजपा नेता शामिल
 समाजवादी पार्टी के विधायक ने पशु तस्करी और शराब तस्करी के मामले में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की पुलिस से मिलीभगत का आरोप भी लगाया और कहा कि इन जिलों में नेताओं और पुलिस की सांठगांठ से इस तरह के धंधे फल फूल रहे हैं। इसके साथ ही साथ सपा विधायक ने क्षेत्र की कई समस्याओं को उठाते हुए सदन का ध्यान आकृष्ट करने की कोशिश की और कहा कि सरकार ने विधायक निधि को बढ़ाने की बात कही थी। अब नेता सदन इस बात से मुकर रहे हैं और विधायकों को विकास की निधि देने में आनाकानी कर रहे हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*