समाजवादी पार्टी के विधायक ने सदन में उठाया चहनिया मुगलसराय मार्ग का मुद्दा, 7 साल से नहीं बनी सड़क
विधानसभा में मौका मिला तो जमकर बोले प्रभु नारायण यादव
सकलडीहा विधानसभा की समस्याओं को उठाया
अधिकारियों और सत्ता पक्ष पर लगाए कई आरोप
चंदौली जिले में सकलडीहा से सपा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने विधान सभा भवन में अपने क्षेत्र की समस्याओं को उठाया। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष के माध्यम से सदन को अवगत कराया कि चहनिया से पीडीडीयू नगर मार्ग लंबे समय से क्षतिग्रस्त है। इस पर चलना मुश्कल हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्र से पीडीडीयू नगर को जोड़ने वाला यह जिले का प्रमुख मार्ग है।
उन्होने कहा कि चहनियां से पीडीडीयू नगर मुख्य मार्ग विगत सात वर्षों से क्षतिग्रस्त है। मार्ग के लिए लगभग 63 करोड़ रुपये पास हो गया है। फिर भी मार्ग को नही बनवाया जा रहा है। यह मार्ग राजनीति का शिकार हो गया है।
इसके साथ ही सिंचाई, बिजली की भी समस्या को भी उठाया। तहसीलों में 24 घण्टे व गांवो में 20 घण्टे के हिसाब से बिजलीं मिलनी चाहिए लेकिन वह भी नहीं मिल रही है। ग्रामीण सड़कों की हालत खराब है। जो सड़कें कुछ चलने लायक हैं, उसे जल मिशन ने खोदकर सड़क को और बदतर कर दिया है।
इसके अलावा उन्होंने जनपद स्तरीय सभी कार्यालय, स्टेडियम निर्माण व बाबा कीनाराम मेडिकल कालेज को जल्द चालू करन की मांग की। किसान, युवा वर्ग, बेरोजगार, गरीब सभी परेशान है। सरकार सबको न्याय दिलाने के बजाय इनको ही फंसाने का कार्य कर रही है। गोवंश संरक्षण के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। छुट्टा पशु खेतों में घूम रहे हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*