जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने प्रमुख सचिव अजय चौहान से की मुलाकात

सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव में अपने विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव अजय चौहान से बातचीत की है और उन्होंने जिले के कई समस्याओं को उठाते हुए लोगों की फरियाद सुनने की अपील की है
 

बलुआ पुल और सैदपुर घाट पुल की मरम्मत पर चर्चा

सड़क बनने के दौरान दिए जाने वाले मुआवजे को लेकर अपील

जानिए  पड़ाव से लेकर गोधना बाईपास वाली सड़क के लिए क्या की बात

 

चंदौली जिले के समाजवादी पार्टी के सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव में अपने विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव अजय चौहान से बातचीत की है और उन्होंने जिले के कई समस्याओं को उठाते हुए लोगों की फरियाद सुनने की अपील की है, ताकि सड़क के निर्माण के दौरान प्रभावित हो रहे लोगों की बातों को सुना और समझा जा सके।

 सपा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव अजय चौहान से मुलाकात करने की एक तस्वीर शेयर की है और बताया है कि चंदौली जिले में हो रहे निर्माण कार्यों को लेकर उन्होंने विस्तार से चर्चा की है और इससे प्रभावित होने वाले लोगों के साथ सहयोग और उनकी फरियाद सुनने की अपील की है।

 सपा विधायक ने बताया कि मुलाकात के दौरान बलुआ पुल और सैदपुर घाट  पुल के मरम्मत कार्य पर चर्चा की और कहा कि चंदौली सकलडीहा सैदपुर घाट तक हो रही सड़क के निर्माण कार्य में जो लोग प्रभावित हैं या विस्थापित हो रहे हैं उनकी फरियाद भी सुनी जानी चाहिए। साथ ही उनको मुआवजा दिया जाना चाहिए।

इसके साथ ही साथ सपा विधायक ने पड़ाव से लेकर गोधना बाईपास तक हो रही सड़क के निर्माण कार्य और उसके चौड़ीकरण के दौरान महाबलपुर, दुलहीपुर और तथा अन्य इलाकों में व्यापारियों की समस्याओं को सुनने तथा उसका समाधान निकालने के बारे में चर्चा की। साथ ही साथ कहा कि सड़क निर्माण के बीच में आ रहे मकानों और दुकानों के मुआवजे को देकर  व्यापारियों को संतुष्ट किए जाने की जरूरत है, ताकि सरकार द्वारा गरीबों, किसानों, मजदूरों तथा असहाय लोगों को ईमानदारी के साथ मदद किए जाने की पहल को सार्थक किया जा सके। बिना सही मुआवजे के लोगों को बेदखल किया जाना गलत है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*