जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

विधायक ने नाली निर्माण के लिए अधिकारियों कोई दी चेतावनी, किसानों कर नुकसान हुआ तो खैर नहीं

किसानों ने कई बार निर्माण में लगे एपको कम्पनी व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से गुहार लगाया। लेकिन कोई सुनवाई न होने पर ग्रामीणो ने सकलडीहा विधायक से शिकायत किया।
 

हाईवे के किनारे नाली निर्माण के लिए की चर्चा

सहायक अभियंता से वार्ता कर विधायक प्रभु नारायण ने रखी मांग

किसानों कर नुकसान हुआ तो खैर नहीं

चंदौली से सकलडीहा-चहनियां-चहनिया होते हुए सैदपुर के लिए हाइवे निर्माण से मथेला से लेकर खण्डवारी गांव तक करीब 600 बीघा खेत जलमग्न होने से नाराज किसानों ने शनिवार को विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव से शिकायत की तो सकलडीहा विधायक मौके पर निरीक्षण  करने पहुँचे। विधायक ने सहायक अभियंता को बुलाकर नाली निर्माण के लिए चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसानों की समस्या नहीं सुनी गयी तो अफसरों की खैर नहीं। वहीं विधायक ने जलमग्न खेतों का निरीक्षण भी किया ।
          MLA prabhu narayan singh yadav
चन्दौली से लेकर चहनियां तीरगांवा तक हाइवे का निर्माण हो रहा है । हाइवे निर्माण ऊंचा होने के कारण खेत जलमग्न हो गया है । मथेला में न ही  खेतों से पानी निकासी की व्यवस्था की गई है और न ही ग्रामीणों के लिए नाबदान के पानी के निकासी की। मथेला से लेकर रानेपुर, खण्डवारी, बिसुनपुरवा , चहनियां आदि गांवो में करीब 600 बीघा खेत सैकड़ो किसानों का जलमग्न हो गया है । किसानों ने कई बार निर्माण में लगे एपको कम्पनी व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से गुहार लगाया। लेकिन कोई सुनवाई न होने पर ग्रामीणो ने सकलडीहा विधायक से शिकायत किया।

MLA prabhu narayan singh yadav

 शनिवार को सैकड़ो की संख्या में किसानों ने बवाल करने से पूर्व ही विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव पहुँचकर ग्रामीणों को समझाया । वही लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता आलोक सिंह व कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर को बुलाकर नाली निर्माण के लिए इस बाबत ध्यान देने को कहा। विधायक ने कहा कि किसानों का नुक़सान नहीं होना चाहिए। सहायक अभियंता ने तत्काल नाली खोदवाने के आश्वासन  पर ग्रामीण शांत हुए ।
             
इस दौरान विधान सभा अध्यक्ष सुभाष यादव,रविन्द्र नाथ सिंह,विंध्यवासिनी सिंह,चंद्रदेव यादव,हंसराज प्रजापति,रामअवध यादव,मेवा राम,सत्येंद्र सिंह आदि किसान उपस्थित रहे ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*