जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अखिलेश यादव के पहले मुख्तार के घर पहुंचे विधायक प्रभुनारायण यादव, कब्र पर जाकर दी श्रद्धांजलि

विधायक ने कहा कि मुख्तार अंसारी के परिजन जहर देकर उनकी सुनियोजित हत्या करने का आरोप लगाया है। सरकार इसकी न्यायिक जांच कराए। ताकि सच्चाई सामने आ सके।
 

सकलडीहा से सपा विधायक हैं प्रभुनारायण सिंह यादव

सपा विधायक ने परिजनों से की मुलाकात

परिवार से मिलकर व्यक्त की शोक संवेदना

चंदौली जिले के सकलडीहा से सपा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव गाजीपुर के मोहम्मदाबाद स्थित मुख्तार अंसारी के घर पहुंचकर मुख्तार की कब्र पर जाकर मिट्टी देकर श्रद्धांजलि अर्पित की । साथ ही परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की।
आपको बता दें कि सपा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने सरकार से परिजनों के मुख्तार को जहर देने के आरोपों की निष्पक्ष जांच कराने की मांग दोहरायी है।
बताया जा रहा है कि इस दौरान सपा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव के साथ चंदौली जिले के  सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर व सपा नेता संतोष यादव भी उनके साथ मुख्तार के मोहम्मदाबाद स्थित आवास पहुंचे थे।

MLA Prabhu Narayan Singh Yadav
वहीं परिजनों से मुलाकात कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। विधायक ने कहा कि मुख्तार अंसारी के परिजन जहर देकर उनकी सुनियोजित हत्या करने का आरोप लगाया है। सरकार इसकी न्यायिक जांच कराए। ताकि सच्चाई सामने आ सके।
इस दौरान सपा विधायक ने बताया कि 7 अप्रैल को सपा मुखिया अखिलेश यादव के गाजीपुर आगमन के दौरान भी उपस्थित रहेंगे। बांदा जेल में बंद मुख्तार की मौत कार्डियक अरेस्ट से हो गई थी। गाजीपुर सांसद व मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी समेत परिजन शुरु से मुख्तार को जहर देकर मारने का आरोप लगा रहे हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*