जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सदन में जिले की बदहाली पर बोले प्रभु नारायण सिंह यादव, इन समस्याओं पर खींचा ध्यान

सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने अपने संबोधन के दौरान मुगलसराय से चहनिया जाने वाली सड़क और पड़ाव से गोधना तक बनने वाली सिक्स लेन और फोरलेन की सड़क का भी मामला उठाया।
 

विधानसभा में उठाई गयीं चंदौली की समस्याएं

सुनिए सड़क, सिंचाई, चिकित्सा और पुलिस पर क्या बोले सपा विधायक

मुगलसराय बाजार में सिक्स लेन की डिमांड भी रखी

समाजवादी पार्टी के विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने विधानसभा में बुधवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलते हुए कहा कि चंदौली जनपद में कानून व्यवस्था फेल है और थानों पर पीड़ितों की सुनवाई नहीं हो रही है। इतना ही नहीं आवागमन की सड़कें बेहाल हैं तथा नहरों में सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल रहा है।

विधानसभा में समाजवादी पार्टी के सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने अपने संबोधन के दौरान मुगलसराय से चहनिया जाने वाली सड़क और पड़ाव से गोधना तक बनने वाली सिक्स लेन और फोरलेन की सड़क का भी मामला उठाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जहां सिक्स लेन की जरूरत है, वहां फोरलेन बनाया जा रहा है और बाकी जगहों पर गरीबों को उजाड़ कर सिक्स लेन की सड़क बनाने की कोशिश जारी है। ऐसा सब कुछ कुछ अमीर दुकानदारों को बचाने के लिए किया जा रहा है, जिसमें अधिकारी और सत्ता पक्ष के नेताओं की मिली भगत है। अगर मुगलसराय में ओवरब्रिज बन जाता है तो इस समस्या का समाधान हो जाता और लोग उजड़ने से भी बच जाते।

 समाजवादी पार्टी के विधायक ने कहा कि चंदौली जनपद में खेलकूद की प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के लिए कोई भी खेल का इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है।  2 साल से स्पोर्ट्स स्टेडियम के लिए बजट पास है, लेकिन जगह के अभाव में अभी तक स्टेडियम नहीं बन पाया है। चंदौली जनपद में न तो न्यायालय अभी तक बन पाया और ना ही सभी जिला स्तरीय कार्यालय का निर्माण हो पाया है। ऐसे हालत में चंदौली जनपद लगातार  पिछड़ता ही जा रहा है।

 सपा विधायक ने कहा कि शराब और पशु तस्करी के मामले भी कम नहीं हो रहे हैं। पुलिस की छोटी-मोटी कार्यवाही के बावजूद भी जनपद में शराब और पशु तस्करी जारी है। तस्करों पर पुलिस और प्रशासन का कोई खौफ दिखाई नहीं दे रहा है।

 समाजवादी पार्टी के विधायक में जनपद में बने मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल की चिकित्सा के सुविधाओं पर भी सवाल उठाया और कहा कि यहां पर उपचार करने के बजाय अधिकांश मरीजों को वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में रेफर कर दिया जाता है, जबकि यहां पर मेडिकल कॉलेज बनाए जाने के बाद तमाम तरह की सुविधाओं के विस्तार और अधिक से अधिक चिकित्सकों की तैनाती का दावा किया जा रहा था। इसलिए सरकार को इन सब बातों पर ध्यान देना चाहिए और जनपद चंदौली के विकास के बारे में भी सोचना चाहिए।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*