वाराणसी विकास प्राधिकरण मुगलसराय में कराएगा 2 खर्च करके काम, विधायक को मिला आश्वासन
वाराणसी विकास प्राधिकरण से मिले रमेश जायसवाल
वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग से लंबी बातचीत
जानिए किन कार्यों को लेकर मिला है आश्वासन
चंदौली जिले में मुगलसराय के भारतीय जनता पार्टी विधायक रमेश जायसवाल ने मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र में वाराणसी विकास प्राधिकरण के कार्यों को लेकर मंगलवार को वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग से लंबी बातचीत की। ताकि मुगलसराय में प्राधिकरण की ओर से कुछ कार्य कराए जा सकें।
बताया जा रहा है कि लगभग 1 घंटे तक चली मुलाकात के दौरान मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र के भवन निर्माण और नक्शे पास करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से चर्चा की गई तथा वहां से मिलने वाले करोड़ों के राजस्व के बारे में भी जानकारी ली गई। इस दौरान विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि मुगलसराय से वाराणसी विकास प्राधिकरण करोड़ों रुपए के राजस्व की वसूली करता है, लेकिन वहां इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के नाम पर कुछ भी नहीं किया जाता।
इसके बाद विकास प्राधिकरण की आवश्यकता नए कार्यों को मंजूरी दी गई है, जिसमें दो करोड़ से अधिक की धनराशि खर्च होगी। विधायक में इन काम की जानकारी देते हुए कहा कि जल्द ही इसका टेंडर कराया जाएगा और शहर की सभी बड़ी सड़कों मुख्य मार्गों का निर्माण कार्य पूरा करने की कोशिश होगी।
विधायक ने सोशल मीडिया पर इन कार्यों की जानकारी दी है...
1-पथरा में लगभग 40 लाख से धोबी घाट का आधुनिक निर्माण।
2-40 फिट रोड पर कलर इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण लगभग 80 लाख।
3-कालीमुहाल से लोहरा मोड़ तक सड़क पिच/सीसी रोड का निर्माण लगभग 80 से 1 करोड़ तक का।
4- 15 वित्त से जिलाधिकारी, चंदौली को सर्कस रोड बनवाने के लिए मैंने कहा था। मेरे आदेश और उनके निर्देश पर नगर पालिका द्वारा लगभग 40 लाख रुपए से सड़क के निर्माण का टेंडर कराया जा चुका है जल्द ही निर्माण प्रारम्भ होगा, जीटी रोड से निरंजन सिंह के मकान तक रास्ता बनेगा।
5- शाहकुटी ईदगाह रोड व लाठ न 2 से जायसवाल स्कूल वाली सड़क का इंटरलॉकिंग भी मेरे ही प्रयास से हो पाया था और बाकी बचा सड़क भी पूरा कराऊंगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*