जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

खबरें छपते ही विधायक जी की गाड़ी का करना पड़ा चालान, अब भरेंगे साढ़े 8 हजार रुपए का जुर्माना

चंदौली पुलिस ने इस मामले को खत्म करने के लिए तत्काल ही इस मामले में विधायक से बिना हेलमेट स्कूटी चलाने तथा नंबर प्लेट व अपनी पहचान लिखने के मामले में चालान कर दिया गया।
 

तस्वीर वायरल करना पड़ा महंगा

सत्ता पक्ष के विधायक के स्कूटी का हुआ चालान

तीन धाराओं में लगा 8500 का चालान

अधिकारी बोले भरना पड़ेगा विधायक जी को जुर्माना

चंदौली जिले के मुगलसराय विधायक व भाजपा के  जिला अध्यक्ष का स्कूटी पर बिना हेलमेट का फोटो वायरल होने के बाद चंदौली जिले की यातायात पुलिस और पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान उठ रहे थे। इसको देखते हुए पुलिस ने इस मामले में ट्वीट करके बताया कि संबंधित मामले में कार्यवाही कर दी गई है।
 वही इस कार्यवाही के संबंध में जब क्षेत्राधिकारी यातायात से वार्ता हुई तो उन्होंने कहा कि संबंधित धाराओं में कार्यवाही की गई है । विधायक जी को तीन मामलों में चालान भरना होगा।

mla ramesh jaisawal

बता दें कि कि मुगलसराय के विधायक रमेश जायसवाल द्वारा अपनी स्कूटी पर भाजपा के जिला अध्यक्ष काशी नाथ सिंह को बैठक पार्क गए थे और वहां से वापस अपने दल बल के साथ आ रहे थे। तभी इसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया में वह खूब वायरल हो रही थी । जिसके बाद भाजपा की नेता पर पक्ष विपक्ष की कटाक्ष भी शुरू हो गया।

वही इसको देखते हुए चंदौली पुलिस ने इस मामले को खत्म करने के लिए तत्काल ही इस मामले में विधायक से बिना हेलमेट स्कूटी चलाने तथा नंबर प्लेट व अपनी पहचान लिखने के मामले में चालान कर दिया गया। इसके जुर्माने ने को जोड़ा जा रहा है तो लगभग 8 हजार 500 का चालान बन रहा है ।

 इस कार्यवाई से खुद चंदौली पुलिस ने ट्वीट करके अवगत कराने का कार्य की है। वही इस संबंध में यातायात क्षेत्राधिकारी ने बताया है कि संबंधित मामले में नियम के अनुरूप पहचान अंकित करने तथा हाई सिक्योरिटी प्लेट नंबर प्लेट ना लगे होने व हेलमेट बिना लगाए यात्रा करने की कार्यवाही की गई है, जो की यातायात नियमों का उल्लंघन है।

mla ramesh jaisawal

अब विधायक पर कार्यवाही को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी चल रही है कि सोशल मीडिया में तस्वीर वायरल नहीं होती तो इतनी बड़ी कार्यवाही भी नहीं होती, क्योंकि सत्ता पक्ष के विधायक व जिलाध्यक्ष का मामला था। लेकिन भारतीय जनता पार्टी के नेता इस तरह के कार्यवाही से एक शब्द जरूर लेंगे की नियम कानून का पालन करना उनका भी धर्म है नहीं तो सरकार की किरकिरी होगी और इस तरह से हो रही कार्यवाही से उनकी छवि भी धूमिल होगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*