जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

विधायक रमेश जायसवाल ने एसडीएम सदर किया गोरारी गांव का दौरा, हल निकलने के आसार

इन लोगों को आने जाने का मार्ग और पानी निकलने की व्यवस्था करना हम लोगों का काम है। विधायक के निर्देश पर जमीन नापी की कार्यवाही  एसडीएम की उपस्थिति में शुरू हुई। जो जमीन उक्त गली से लगी हुई है, सबसे जमीन नापी की लिखित सहमति ली गयी।
 

 4 महीने से बंद है गोरारी गांव की गली

 गली मुयायना कर दिया नापी का निर्देश

 कल निकल जाएगा रास्ता


गोरारी गांव के ग्रामीण 16 जनवरी से 190 घरों के 1200 लोगों के द्वारा प्रयोग की जा रही गली को, कथित तौर पर बंद  गली को खोलने, आने जाने के लिए मार्ग और पानी निकलने की समुचित व्यवस्था के लिए संघर्षत हैं। गोरारी गांव के लोग शरणार्थी का जीवन जीने को मजबूर हैं। प्रशासन से इस मांग को लेकर पीड़ित ग्रामीण  लगातार बिछियां धरने स्थल पर भूख हड़ताल और आमरण अनशन पर बैठे हुए थे। पिछले 9 मई को धरना स्थल पर विधायक रमेश जायसवाल पहुंचे और आमरण अनशन पर बैठे गोरारी संघर्ष मोर्चा औऱ भारतीय किसान यूनियन टिकैत के मंडल प्रवक्ता मणि देव चतुर्वेदी से बातकर , आमरण अनशन  तुड़वाया और जिलाधिकारी से बात कर आश्वासन  दिया कि चुनाव बाद समस्या का निवारण हो जाएगा। 

mla ramesh jaiswal

इस आश्वासन के तहत तहसील के पूरे अमला लेकर एसडीएम सदर ने मौका मुयायना किया और कहा कि गोरारी गांव के लोगों की मांग जायज है।  इन लोगों को आने जाने का मार्ग और पानी निकलने की व्यवस्था करना हम लोगों का काम है। विधायक के निर्देश पर जमीन नापी की कार्यवाही  एसडीएम की उपस्थिति में शुरू हुई। जो जमीन उक्त गली से लगी हुई है, सबसे जमीन नापी की लिखित सहमति ली गयी। दोनों पक्ष जमीन नापी के लिए सहमत हो गए है। इस कार्यवाही की रिपोर्ट जिलाधिकारी को दी गयी। जिलाधिकारी भी इस प्रकरण पर पूरी नजर रखे हुये थे। 

 एसडीएम सदर दिग्विजय प्रताप सिंह ने  विधायक की उपस्थिति में कहा कि कल जमीन की नापी की जाएगी। जो जमीन ज्यादा निकलेगी वो गली और सार्वजनिक उपयोग के लिए इस्तेमाल होगी। दोनों पक्ष इस बात को लेकर पूर्णतः सहमत थे। अब प्रशासन इस समस्या के निदान के तह तक पहुंच चुका है। इस मौके पर उपस्थित चौहान सेना के अध्यक्ष छांगुर चौहान ने कहा कि हमें अपने विधायक और प्रशासन पर पूरा भरोसा है। 4 महीने हो गए, गोरारी गांव के लोगों को न्याय मिलने में देरी हो रही है।  


गोरारी संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष मणि देव चतुर्वेदी जो इस समय जिला हॉस्पिटल में 11 दिन से भर्ती हैं, उनको 45 बोतल पानी चढ़ चुका है। कहा कि जब तक गोरारी गांव के 190 घरों के 1200 लोगो को न्याय नही मिल जाता, तबतक न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ता रहूंगा। चाहे सत्य और असत्य की लड़ाई में जान ही क्यों ना चली जाय। अध्यक्ष ने विधायक और प्रशासन का आभार जताया। मुआयना स्थल पर  पीड़ित विक्रमा चौहान, मुंशी चौहान, खिचडू चौहान, भाई लाल, लालता चौहान, लक्षिमन चौहान, कमलेश चौहान, सुशीला देवी, श्याम गुड़िया, कांति देवी, उमरावती देवी, शशिकांत, छविनाथ, धीरज चौहान आदि आदि मौजूद रहे। अभी भी धरने पर खिचडू चौहान, शामू चौहान, मीरा देवी धरना स्थल बिछियां में बैठी हुई है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*