जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अब विधायक रमेश जायसवाल ने छोड़ा नया शिगूफा, वाराणसी गंगापार रखने की मांग

विधायक ने कहा कि बिना जन भावनाओं का आदर किये मायावती सरकार में इस तरह की पहल की गई। इससे चंदौली के लोग सहमत नहीं है। चंदौली जिले के लोग काशी से अलग होने के कारण निराशा हैं।
 

विधानसभा में बोले रमेश जायसवाल

मायावती को सुनाई खूब खरी-खोटी

चंदौली की जगह वाराणसी गंगापार करने की मांग

चंदौली जिले की मुगलसराय विधानसभा सीट के BJP विधायक रमेश जायसवाल ने अब चंदौली जिले का नाम बदलने के लिए नया मुद्दा उठा दिया है। उन्होंने विधानसभा में चंदौली जिले का नाम बदलकर वाराणसी गंगापार रखने की बात कही है।

 बताया जा रहा है कि विधानसभा के बजट सत्र के दौरान अपनी बात रखते हुए मुगलसराय के विधायक रमेश जायसवाल ने चंदौली जिले को वाराणसी से अलग करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को खूब खरी-खोटी सुनाई और उन्होंने कहा कि न जाने किस स्वार्थ में मायावती ने चंदौली को काशी से अलग कर दिया। इस निर्णय से चंदौली के लोग कतई खुश नहीं हैं।

 विधायक ने कहा कि बिना जन भावनाओं का आदर किये मायावती सरकार में इस तरह की पहल की गई। इससे चंदौली के लोग सहमत नहीं है। चंदौली जिले के लोग काशी से अलग होने के कारण निराशा हैं।

विधायक ने कहा कि चंदौली के 20 लाख लोग इस बात की बाट जोह रहे हैं कि जिस तरह प्रयागराज जिले में प्रयागराज गंगापार और प्रयागराज जमुनापार हुआ करता है। इस तरह से चंदौली जिले का नाम बदल जाए और चंदौली की जगह इसे वाराणसी गंगापार कर दिया जाए।

आपको याद होगा कि चंदौली जिले की नाम बाबा कीनाराम के नाम पर रखने की वकालत विधायक सुशील सिंह भी कर चुके हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*