जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

विधायक रमेश जायसवाल ने बांटे दलहनी एवं श्री अन्न बीजों का निःशुल्क किट

जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव ने किसानों को बताया कि राजकीय बीज गोदामों से धान की फसल के लिए खरपतवार नाशी और कीटनाशक रसायन अनुदान पर उपलब्ध हैं।
 

किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की पहल

मोटे अनाज और दलहनी फसलों को मिलेगा बढ़ावा

चंदौली जिले में किसानों की किसानों की आय बढ़ाने की कोशिश

चंदौली जिले में किसानों की आय बढ़ाने और सतत कृषि को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विधायक रमेश चंद्र जायसवाल ने विकासखंड नियामताबाद स्थित बहुउद्देशीय किसान कल्याण केंद्र में किसानों को अरहर, बाजरा, ज्वार और रागी के मिनीकिट बीजों का निःशुल्क वितरण किया। इस पहल का उद्देश्य दलहनी और मोटे अनाज (श्री अन्न) की खेती को बढ़ावा देना है, जिससे किसान कम लागत में अधिक लाभ कमा सकें।

MLA Ramesh Jaiswal

विधायक ने किया जैविक खेती और बीमा योजना का आह्वान
विधायक जायसवाल ने किसानों से श्री अन्न और जैविक खेती को अपनाने की अपील करते हुए कहा कि मोटे अनाज की खेती कम पानी और कम लागत में बेहतर उत्पादन देती है। उन्होंने किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसल बीमा कराने का भी आग्रह किया, जिससे प्राकृतिक आपदा की स्थिति में उन्हें आर्थिक सुरक्षा मिल सके।

कृषि विभाग की योजनाओं की दी गई जानकारी
जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव ने किसानों को बताया कि राजकीय बीज गोदामों से धान की फसल के लिए खरपतवार नाशी और कीटनाशक रसायन अनुदान पर उपलब्ध हैं। उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत 31 जुलाई 2025 तक पंजीकरण कराया जा सकता है। बीमा प्रीमियम का केवल 2% हिस्सा किसान को देना होगा, शेष सरकार वहन करेगी।

MLA Ramesh Jaiswal

पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर बीज वितरण
राजकीय कृषि बीज भंडारों से रागी, अरहर, ज्वार, बाजरा, हाइब्रिड मक्का आदि के बीज 50% से 100% तक अनुदान पर उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त ज्वार, बाजरा, रागी और अरहर के बीज मिनीकिट के रूप में निःशुल्क वितरित किए जा रहे हैं। विधायक जायसवाल ने मौके पर ज्वार के 10 पैकेट, रागी के 35, बाजरा के 25 और अरहर के 35 पैकेट किसानों को वितरित किए।

कार्यक्रम में रही भारी भागीदारी
इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी कृषि डॉ. संजय कुमार, बीज गोदाम प्रभारी चंदन कुमार गुप्ता, तकनीकी सहायक, बीटीएम, एटीएम, कई गांवों के प्रधान और सैकड़ों किसान उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने किसानों में नई ऊर्जा और जागरूकता का संचार किया।

MLA Ramesh Jaiswal


यह पहल न केवल किसानों को बेहतर बीज और तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराकर उनकी आर्थिक स्थिति सुधारने की दिशा में एक ठोस कदम है, बल्कि पोषण सुरक्षा और जल संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण लक्ष्यों को भी साधने में सहायक सिद्ध होगी। विधायक की यह पहल किसानों के बीच सराहना का विषय बनी हुई है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*